अमरावती

महंगी कारों के पंजीयन से आरटीओ को मिले 3.95 लाख

खरीदी बढी, छह माह में 2 मर्सिडीज का पंजीयन

अमरावती/ दि.3 – कोरोना महामारी के कारण देश और राज्य में लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके कारण आर्थिक चक्र थम गया था. लॉकडाउन शिथिल होने के बाद भी वाहन खरीदी में तेजी नहीं आयी थी. परंतु अब तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है. करोडों रुपए राज्यभर से मिल रहे है. पिछले छह माह में महंगी कारो के पंजीयन से आरटीओ को 3 लाख 95 हजार रुपए की आय हुई है.
इलेक्ट्रीक वाहन की खरीदी भी की जा रही है. लॉकडाउन शिथिल होते समय अप्रैल 2020 से अब तक शहर के वाहनों की संख्या मिलाकर 2 लाख से अधिक है. पिछले छह माह में दो मर्सिडीज वाहन का पंजीयन किया गया, जिससे आरटीओ की 3 लाख 95 हजार रुपए की आय हुई है, ऐसी जानकारी आरटीओ विभाग से प्राप्त हुई है. आरटीओ को पसंदीदा वाहन नंबर से भी आय मिलती है. तीन हजार रुपए से साढे चार लाख रुपए तक चाईस नंबर की बिक्री हुई है. पिछले छह माह में 6 बीएमडब्लयू, 2 मर्सिडीज, 401 ड्राईव्ह व लेक्सस कार की बिक्री हुई है. छह माह में याने अप्रैल 2022 तक नागरिकों ने करीब 9 करोड 72 लाख रुपए आरटीओ को गिनकर दिये है.

इलेक्ट्रीक वाहनों का पंजीयन भी बढने लगा
* पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की बढती कीमत के कारण इलेक्ट्रीक वाहन को पसंद किया जा रहा है. इलेक्ट्रीक वाहन का पंजीयन भी ज्यादा बढने लगा है, कई परिवार के लोग इलेक्ट्रीक वाहन को पंसद कर रहे है, ऐसी जानकारी उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी सिध्दार्थ ठो

Related Articles

Back to top button