यवतमाल/ दि. 6- नागपुर जिले के कांद्री स्थित सीमा जांच नाके पर ट्रक चालक से रिश्वत की मांग की गई. यह रकम दो निजी व्यक्तियों के माध्यम से स्वीकार की. इस मामले में यवतमाल एन्टीकरप्शन ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर आरटीओ की मोटर वाहन निरीक्षक गीता भास्कर शेजवल को गिरफ्तार कर लिया.
गीता शेजवल आरटीओ चेक पोस्ट पर कार्यरत थी. उन्होंने ट्रक कांद्री बॉर्डर के बाहर भेजने के लिए रूपए मांगे. वाहन निरीक्षक की ओर से मुकुंद सोनकुसरे व राजेश भातखोरे ने ट्रक चालक से रूपए स्वीकार किए. इस समय एसीबी के दल ने पहले से ही जाल बिछा रखा था. तीनों आरोपियों के खिलाफ रामटेक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई. यह कार्रवाई अमरावती एसीबी के अधीक्षक मारोती जगताप के मार्गदर्शन मेंं यवतमाल के उप अधीक्षक शैलेश सपकाल, नीलेश पखाले, अतुल मते, वसीम शेख, सचिन भोयर, महेश वाकोडे, मनीष राजुरकर, पुलिस उप निरीक्षक सुधाकर कोकेवार, उप निरीक्षक संजय कांबले के दल ने की.