अमरावती

आरटीओ के निरीक्षकों की सेवा निवृत्ति पर फूलों से सजाया कार्यालय

ऐतिहासिक रहा बिदाई समारोह, निरीक्षक संजय पवार व भास्कर प्रधान ने माना आभार

अमरावती/ दि. 1- आरटीओ कार्यालय में 35 वर्ष की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए मोटर वाहन निरीक्षक संजय पवार व भास्कर प्रधान क बिदाई समारोह के लिए पूरा कार्यालय फूलों से सजाया गया. इस ऐतिहासिक बिदाई समारोह के समय दोनों निरीक्षकों ने आभार माना.
संजय पवार ने अपने सेवानिवृत्त मनोगत को पोस्टर के जरिये उजागर किया. कृतज्ञता और अभिमान के साथ बताया कि, आरटीओ में नौकरी करते वक्त सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सहयोगी मित्रों ने भरपुर सहयोग दिया. नौकरी और जीवन का सफर सुख के साथ बीताया. सभी का आभार मानते हुए कृतज्ञता व्यक्त की. इसी तरह भास्कर प्रधान ने अभिवादन के साथ लिखा कि, सेवानिवृत्त होने के बाद भी एक सदमा लग रहा है कि, अखंडित सेवा के दौरान तीन मोटरवाहन अधिनियम पर अमल करने का सौभाग्य मिला. पद, प्रतिष्ठा व सम्मान के साथ कई मान्यवरों का परिचय दिया. सभी को दिल से सैल्यूट किया. दोनों के पोस्टर व फूलों की साजसज्जा से कार्यालय अलग ही आकर्षण का केंद्र दिखाई दे रहा था.

Back to top button