हजारों लाइसेंस पेंडिंग
अमरावती/दि.1- आरटीओ अर्थात परिवहन विभाग में सर्वर फेल होने की समस्या आम सिरदर्द बन गया है. पिछले दो सप्ताह से सर्वर फेल हो जाने से आरटीओ महकमा अपाहिज बन गया है. कामकाज का पहाड ढोने की चुनौती आरटीओ अफसर व कर्मियों के समक्ष निर्माण हुई है.
बताया जाता है कि डिजिटल दौरे में पेपरलेस नीति अपनाने से सरकारी विभागों में हर काम ऑनलाइन करने को तवज्जो दी जा रही है, आरटीओ का सर्वर डाउन रहने से कामकाज ठप्प हो गया है.अधिकारियों व कर्मचारी चुप्पी साधे बैठे हुए है. विविध वाहन चालक, संचालक और एजेंट डाउन रहा यह सर्वर शुरु होने की प्रतिक्षा में आरटीओ कार्यालय परिसर में पूरा दिन रुकने के बाद निराश होकर लौट रहे है. ड्रायविंग लाइसेंस, पंजीयन, वाहन की पासिंग, टैक्स का भुगतान, वाहनों के ट्रांसफर के काम नहीं हो पा रहे है. सर्वाधिक परेशानी आवेदन करने वालो को हो रही है. इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत करने पर उनके व्दारा समाधानकारक जवाब नहीं दिया जा रहा है और कामकाज नियमित रुप से होने के लिए कोई प्रयास होते भी दिखाई नहीं दे रहे है इस कारण नागरिक परेशान है. सर्वर डाउन रहने से और स्टेशनरी के अभाव में हजारों ड्रायविंग लाइसेंस पेंडिंग है. बताया यह भी जा रहा है कि आरसी बुक और लाइसेंस प्रिटिंग का ठेका निजी एजेंसी को दिया गया है. इस एजेंसी को भुगतान न किए जाने से ठेकेदार व स्टेशनरी की कृत्रिम किल्लत निर्माण हुई है. हाल ही स्टेशनी मंगवाई गई है. जिससे 5 हजार के करीब लाइसेंस बनाए जाएंगे. गत जुलाई माह से लाइसेंस पेंडिंग है यह प्रमाण दिनोंदिन बढता जा रहा है.