अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रिश्वत लेते पकडा आरटीओ अधिकारी

ड्रॉवर में मिले 63,820 कैश

* अमरावती एसीबी की कार्रवाई
अमरावती/दि. 26 – अमरावती एसीबी ने देगलूर चेकपोस्ट पर तैनात आरटीओ अमोल खैरनार को 500 रुपए घूस लेते पकडा. बुधवार को यह कार्रवाई करने के साथ एसीबी अधिकारियों ने खैरनार के सहयोगी निजी एजंट गोपाल इंगले को भी हिरासत में लिया है. आरोपी खैरनार के ड्रॉवर से चेक करने पर 63,820 नगदी बरामद हुई. जिसका खैरनार संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. उनके विरुद्ध देगलूर थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
* ट्रक मालिक ने की शिकायत
आरटीओ अमोल खैरनार द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत वाशिम बाईपास के रहनेवाले ट्रक मालिक ने एसीबी से की. जिसके बाद एसीबी ने जांच की. बुधवार को निजी एजंट गोपाल इंगले को पकडा. एसीबी के अनुसार इंगले ने पंचो के सामने शिकायतकर्ता से आरोपी लोकसेवक अमोल खैरनार मोटर वाहन निरीक्षक के लिए 500 रुपए रिश्वत लेने की बात कबूल की है. शिकायतकर्ता के ट्रक अकोला-हैद्राबाद रोड पर चलते है. नांदेड जिले के देगलूर में उनके वाहन को आरटीओ ने रोका. सभी दस्तावेज और गाडी का वजन बराबर रहने पर भी एंट्री के नाम पर घूस मांगी गई थी. यह कार्रवाई उपअधीक्षक मंगेश मोहोड के मार्गदर्शन में युवराज राठोड, राजेश मेटकर, आशीष जांभोले, वैभव जायले ने की.

Related Articles

Back to top button