अमरावती

आरटीओ अधिकारी की कॉलर पकडकर धक्कामुक्की

दो के खिलाफ अपराध दर्ज, बायपास की घटना

अमरावती/दि.8 – वाहन जांच के दौरान प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के एक पुलिस निरीक्षक की कॉलर पकडकर धक्कामुक्की करने की घटना शनिवार को बडनेरा जुना बायपास मार्ग पर घटीत हुई. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने अब्दुल फहिम अब्दुल रहिम (43) व अनिस खान अजीज खान (दोनों कैम्प निवासी) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के उपनिरीक्षक नितीन लक्ष्मण सावंत (43, विसावा कॉलोनी) यह कर्मचारियों समेत शनिवार को दोपहर पुराने बायपास मार्ग पर वाहनों की जांच करते समय बडनेरा की ओर जाने वाले टाटा एस क्रमांक एमएच4/एजी-2039 इस वाहन की जांच की. उस समय सावंत ने वाहन के चालक को वाहन के दस्तावेज मांगे. किंतु चालक ने दस्तावज न देने की बात कही, जिसपर अब्दुल फहिम व अनीस खान ने पीएसआई सावंत के साथ हुज्जतबाजी की. उस समय वाहन चालक व उसके मित्र ने आरटीओ अधिकारी सावंत की कॉलर पकडकर गालीगलौच शुरु की. उस समय अधिकारी ने दोनों को समझाने का प्रयास किया. किंतु दोनों ने धक्कामुक्की कर जान से मारने की धमकी दी और वाहन लेकर चला गया. घटना के बाद आरटीओ अधिकारी नितीन सावंत ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसपर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button