अमरावतीमुख्य समाचार

आरटीओ ने दो सिटी बस की जब्त

प्रवासी व बालपोषण कर अदा न करने पर की कार्रवाई

* मनपा प्रशासन में खलबली
अमरावती/ दि. 19- सिटी बस के पहले ठेकेदार द्बारा यात्री और बालपोषण कर अदा न किए जाने पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजाभाउ गिते के निर्देश पर आज अपरान्ह 4 बजे के दौरान दो सिटी बस जब्त कर ली गई.
जानकारी के मुताबिक इस माह 5 जून को ऑटो युनियन चालक मालक संगठना के अध्यक्ष नितीन मोहोड के नेतृत्व में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजाभाउ गिते को ज्ञापन सौंपा गया था. जिसमें बताया गया था कि अमरावती मनपा की तरफ से सिटी बस सेवा का जनवरी 2022 से अप्रैल 2022 कालावधि का प्रवासी कर, बालपोषण कर तथा उस पर रहे जुर्माने की रकम 1 लाख 81 हजार 190 रूपए अभी तक अदा नहीं किए गए है. साथ ही फरवरी 2023 तक सिटी बस सेवा बंद होने की कालावधि का प्रवासी कर रिटर्नस भरकर प्रवासी कर, बालपोषण कर और उस पर लगा जुर्माना अदा नहीं किया गया है. यह टैक्स बकाया रहते सिटी बस सेवा मनपा द्बारा शहर में शुरू की गई है. ज्ञापन में यह भी कहा गया था कि शहर के 21 मार्गो पर शहर की लाइफलाइन दौडाने के लिए 25 बसेस सडकों पर रहना अपेक्षित है. लेकिन वर्तमान में जो बसेस शुरू है वह शहर के सभी मार्गो पर चल नहीं रही है. कुछ निश्चित मार्गो पर ही बसेस का संचालन हो रहा है. इन बातों पर गौर करने के बाद आज अपरान्ह 4 बजे के दौरान नवसारी और बडनेरा रोड से प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजाभाउ गिते के निर्देश पर आरटीओ के दल ने एमएच- 27/ए-9941 और एमएच -27/ ए-9948 क्रमांक की सिटी बस जब्त कर ली. आरटीओं कार्यालय का कहना था कि बससे मनपा की है अथवा किसकी ? इस बात से उनका कोई लेना देना नहीं है. प्रवासी कर व बालपोषण कर 15 पैसे प्रत्येक टिकट पर संबंधित ठेकेदार द्बारा अदा करना आवश्यक है. वह अदा न किए जाने से यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के समय ऑटो युनियन संगठना के अध्यक्ष नितीन मोहोड व पदाधिकारी बडी संख्या में आरटीओ कार्यालय में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button