
* धारणी विजिट पर जा रहे थे
अमरावती/दि.7 – दोपहर को प्राप्त ताजा समाचार के अनुसार प्रादेशिक परिवहन विभाग के वाहन की सेमाडोह के पास दुर्घटना हो गई, जब एक मोड पर जीप अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई. सौभाग्य से हादसे में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है. जीप में सवार आरटीओ अधिकारी और कर्मचारी बाल-बाल बच जाने का की जानकारी देते हुए बताया गया कि, तीखे मोड पर हादसे पेश आ रहे हैं. मंगलवार को भी एक निजी ट्रैवल्स बस मोड पर अनियंत्रित होकर उलट गई थी. जिसमें चालक सहित कुछ यात्रियों के घायल होने का समाचार था. घायलों को उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया था.
इस बीच आज के हादसे का ब्यौरा आना शेष है. केवल इतना बताया गया कि, जीप में सवार आरटीओ के सभी अधिकारी व कर्मचारी बाल-बाल बच गये. उन्हें मामूली चोटें आयी. जिसकी मरहम पट्टी सेमाडोह में की गई.