अमरावती

50 लोगों की हुई आरटीपीसीआर जांच

बेवजह घुमने वालों पर हो रही कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – शहर में कोरोना का संक्रमण कम-ज्यादा प्रमाण में बढ़ रहा है.ऐसे में बेवजह बाहर घुमने वालों की तादाद बढ़ रही है. जबकि देखा जाये तो कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है.फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो बेफिक्र होकर घुम रहे हैं. इसलिए ऐसे लोगों को पकड़कर उनकी आरटीपीसीआर जांच की प्रक्रिया भी मनपा प्रशासन ने तेज कर दी है.
शनिवार को उत्तर झोन नं. 1 कृष्णा नगर (रामपुरी कैम्प) के उपायुक्त व सहायक आयुक्त पिठे के मार्गदर्शन में सुबह 10.30 बजे से डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति अस्पताल व महाविद्यालय पंचवटी चौक में कोविड-19 को लेकर अभियान चलाया गया. इस समय शहर में संचारबंदी के बावजूद बेवजह रास्ते पर घुमने वाले नागरिकों को पक़ड़कर स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन में ले जाकर आरटीपीसीआर जांच करायी गई. इस दौरान 50 लोगों की आरटीपीसीआर जांच कर जनजागृति भी की गई. इस कार्रवाई में सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जितेन्द्र श्रीवास्तव,स्वास्थ्य निरीक्षक रोहित हडाले,अनिल गोहर, सभी स्वास्थ्य निरीक्षक व वसूली लिपिक मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button