अमरावती
लालखडी चौक में बेवजह घूमने वालों की आरटीपीसीआर जांच
![RTPCR-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/04/RTPCR-Amravati-Mandal-1.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – मनपा के वैद्यकीय अधिकारी व सहायक आयुक्त जोन नंबर 5 के मार्गदर्शन में मनपा की टीम द्बारा शहर में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही आरटीपीसीआर जांच भी की जा रही है.
शहर में संचारबंदी लागू की गई है. बावजूद इसके लोग बेवजह शहर में घूम रहे है. लालखडी चौक में मनपा की ओर से एक मोबाइल वैन तैनात की गई है. इस मोबाइल वैन में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम द्बारा बेवजह घूमने वाले लोगों को पकडकर आरटीपीसीआर जांच करवायी जा रही है. इस समय सहायक आयुक्त भाग्यश्री बोरेकर, सहायक आयुक्त प्राची कचरे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेधे, अभियंता शहाले, स्वास्थ्य निरीक्षक सी.आर. पछेल, ए.एम. सैय्यद, जीवन राठोड, मोहिल जाधव, मनीष नकवाल मौजूद थे.