अमरावतीमहाराष्ट्र

रूबी मेडिकल सर्विसेस डॉ. कथे डायग्नोस्टिक सेंटर का आज शुभारंभ

विधायक बच्चू कडू एवं श्रीमती सावित्री वर्मा के हसते उद्घाटन

अमरावती/दि.5-स्थानीय फिनले मिल के सामने अमरावती रोड से सटे कंचन टॉवर में आज रूबी मेडिकल सर्विसेस डॉ. कथे डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ होने जा रहा है. जिसका विधिवत उद्घाटन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू एवं श्रीमती सावित्री मुरलीधर वर्मा के करकमलों द्बारा किया जायेगा.
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. परवेज ग्रॅट (चेयरमॅन रूबी क्लीनिक पुणे), डॉ. सायमन परवेज ग्रॅट (ट्रस्टी रूबी हास्पिटल पुणे), वरिष्ठ शल्यचिकित्सक डॉ. प्रभु जवंजाल, डॉ. सुरेंद्र बरडिया, अचलपुर उपविभागीय अधिकारी बलवंत अरखराव, तहसीलदार डॉ. संजय गरकल, दंत चिकित्सक डॉ. दीपक वर्मा, आयडीए अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा बोरेकार, थानेदार संदीप चव्हाण, अचलपुर नप के पूर्व सभापति बल्लू जवंजाल, विलास कथे, आईएमए अध्यक्ष डॉ. स्वप्निल भेले, नीमा अध्यक्ष डॉ. सुधीर माहुरे, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय वर्मा, डॉ. क्रांति शिलेदार (अधीक्षक उपजिला अस्पताल, अचलपुर), अचलपुर के थानेदार गजानन म्हेत्रे, पूर्व नप सभापति प्रवीण पाटिल, उद्योजक संजय जैन, डीवाईइई संजय कुटे उपस्थित रहेंगे.

* जुडवा शहर सहित ग्रामीण परिसर को भी मिलेगी सुविधा
डॉ. पंजाबराव कथे द्बारा आज शुरू होने जा रहे अस्पताल में अचलपुर परतवाडा जुडवा शहर के अलावा अन्य तहसीलों व ग्रामीण परिसर के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सेवा उपलब्ध होगी. कथे परिवार पुणे जैसे महानगर को छोडकर परतवाडा शहर में अपनी सेवाएं देने जा रहे है. अब तक डायग्नोस्टिक के लिए मरीजों को महानगरों की ओर जाना पडता था. किंतु अब कथे परिवार द्बारा सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध करवाने पर अचलपुर-परतवाडा जुडवा शहर सहित मेलघाट, चांदुर बाजार, अंजनगांव, दर्यापुर के साथ- साथ सीमावर्ती मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के लोगों को भी अस्पताल का लाभ मिलेगा.
आधुनिक चिकित्सा सुविधा का मिलेगा लाभ
रूबी मेडिकल सर्विसेस डॉ. कथे डायग्नोस्टिक सेंटर में ब्राँड न्यू सिमनेस डिजीटल एमआरआई के साथ थ्री टीएआई अमरावती जिले में यह एकमात्र अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त क्लीनिक है. डॉ. कथे डायग्नोस्टिक सेंटर में अत्याधुनिक मशीने उपलब्ध करवाई गई है. जिसमें मरीजों को चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने बडे शहरों में नहीं जाना पडेगा. उन्हें शहर में ही सस्ता और सुलभ उपचार उपलब्ध होगा. अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा जैसे ब्रोन एमआरआई, ब्रोन एनजीओ एमआरआई, अब्डोमैन पेलविस एमआरआई, हीप ज्वाइंट एमआरआई, एमआरसीपी अनक्ले ज्वाइंट एमआरआई, शोल्डर एमआरआई, क्नी फूट एमआरआई, स्पीन एमआरआई, वॉलबॉडी एमआरआई इस प्रकार से अत्याधुनिक सुविधाओं का मरीजों को लाभ होगा.
सीमेंस की अत्याधुनिक ब्राँड न्यू एमआरआई यह मशीन पहली बार शहर में उपलब्ध करवाई जा रही है. परतवाडा वासियों के लिए यह गर्व की बात र्है. यह सेंटर पूरे सप्ताहभर 24 घंटे सेवा में खुला रहेगा. 7720024134 नंबर पर कॉल कर सुविधा भी ली जा सकती है. आज होने जा रहे उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहने का आवाहन श्रीमती निर्मला विनायकराव कथे, डॉ. पंजाबराव विनायकराव कथे (डायरेक्टर डॉ. कथे डायग्नोस्टिक सेंटर), डॉ. पिंकी पंजाबराव कथे (रेडियोलॉजिस्ट व डायरेक्टर डॉ. कथे डायग्नोस्टिक सेंटर ), डॉ. संतोष दसासे (सीनियर मैनेजर आरएमएस), आर्यन कथे , रिदीमा कथे, संकेत खिलारी (सीनियर मैनेजर केडीसी) तथा डॉक्टर्स, पीआरओ, टैक्नीशियन व सभी कर्मचारी द्बारा किया गया है.

* स्वास्थ्य सेवा देना हमारा मुख्य उद्देश्य
रूबी मेडिकल सर्विसेस डॉ. कथे डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ. पंजाबराव कथे ने कहा कि इस क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा देना हमारा मुख्य उद्देश्य है. पुणे जैसे महानगर में हम ज्यादा से ज्यादा धन और नाम कमा सकते थे. किंतु अपने गृहनगर में स्वास्थ्य सेवा देने का हमारा उद्देश्य है. इसी वजह से विदर्भ मिल परिसर अमरावती रोड टच क्लीनिक में सभी सुविधाएं उपलब्ध है. जुडवा शहर सहित मेलघाट, सीमा पर स्थित मध्यप्रदेश के गांवों के मरीजों को भी सेवा का लाभ मिलेगा. मरीजों को सभी सुविधाओं के साथ सस्ता उपचार देने के लिए हम तत्पर है.

* ग्रामीण क्षेत्र में सेवा देने की दिली इच्छा
डॉ. पिंकी कथे ने कहा कि हम पुणे जैसे महानगर में अपनी सेवाएं दे रहे है.हमारी दिली इच्छा थी कि ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे. इसी उद्देश को लेकर गृहनगर परतवाडा में अपनी सेवाएं देने आज डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ होने जा रहा है. इस डायग्नोस्टिक सेंटर में मरीजों का समय और पैसा कम लगेगा और मरीजों को ज्यादा लाभ मिलेगा. रिपोर्ट भी जल्द ही मिलेगी. जिससे उपचार कर रहे डॉक्टर मरीज की जान बचा सकेंगे.

 

 

Related Articles

Back to top button