-
चंद मीनट में पुलिस का दल घटनास्थल पहुंचा
-
पुलिस ने स्थिति पर पाया काबू
-
पुलिस के डेमोस्ट्रेशन से कुछ देर के लिए परिसर में दहशत
अमरावती प्रतिनिधि/दि. ६ – शहर का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र कहलाने वाला चित्रा चौक, इस परिसर में दिन दहाडे एक आटो चालक व हाथठेले वाले के बीच विवाद हुआ. यह हंगामा इतना अधिक बढ गया कि लोगों की जमकर भीड इकट्ठा हो गई. यातायात पूरी तरह से बाधित, परिसर में तनाव की स्थिति निर्माण हुई, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहूंची. कुछ ही देर में पुलिस ने यहां की स्थिति पर काबू कर यातायात सूचारु किया. इस तरह पुलिस व्दारा किये गए प्रात्याक्षिक (डेमोस्ट्रेशन) से परिसर में कुछ देर के लिए दहशत निर्माण हुई थी. बाद में पता चला की पुलिस का यह प्रात्याक्षिक है, इसके बाद में लोगों ने पुलिस के इस ड्रामे का लुत्फ उठाया. आज सुबह ११ बजे सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की चित्रा चौक पर दो लोगों के बीच विवाद हुआ. दोनों ने काफी हंगामा मचाया, जिससे काफी भीड इकट्ठा हो चुकी है. यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है. इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी. यह खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस के टीम के साथ ही दंगा नियंत्रण पथक, क्यूआरटी , कमांडो व अतिरिक्त पुलिस बल चित्रा चौक पर जा धमका. पुलिस ने हंगामा मचाने वाले आटो चालक व हाथठेला चालक को गिरफ्तार कर वहां की भीड पर नियंत्रण किया और इसके बाद उपस्थित लोगों को वहां से हटाते हुए परिसर का यातायात सूचारु किया. अचानक इतनी बडी संख्या में पुलिस के आ जाने से परिसर में कुछ देर के लिए लोगों में भगदड मच गई. कुछ देर बात लोगों को पता चला कि यह तो पुलिस का एक ड्रामा था तब जाकर लोगों ने राहत के सास ली और फिर इसके बाद उपस्थित लोगों ने पुलिस के इस ड्रामे का मजा लूटा.