अमरावतीमुख्य समाचार

महिला मरीज की मौत से पीडीएमसी में हंगामा

भीम ब्रिगेड ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

अमरावती/दि.21 – बीती रात स्थानीय लघुवेतन कालोनी निवासी 25 वर्षीय महिला को बेहद गंभीर स्थिति रहने के चलते स्थानीय पीडीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. यह जानकारी मिलते ही मृतक महिला के परिजनों ने इसकी सूचना भीम ब्रिगेड के पदाधिकारियों को दिए. पश्चात महिला के परिजनों एवं भीम ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई.
जानकारी के मुताबिक प्रियंका विलास नामक उक्त महिला को किडनी संबंधित कुछ समस्या थी. जिसे पीडीएमसी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था. परंतु प्रियंका के परिजनों के मुताबिक बीती रात अस्पताल के 2 वेंटीलेटर अचानक ही बंद हो गए थे. जिसमें से एक वेंटिलेटर पर प्रियंका को रखा गया था और वेंटिलेटर के बंद हो जाने के चलते प्रियंका की मौत हुई. जिसकी ओर अस्पताल के डॉक्टरों व नर्स सहित आईसीयू इंचार्ज ने कोई ध्यान नहीं दिया. प्रियंका के परिजनों के जरिए यह जानकारी मिलते ही भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे व अन्य पदाधिकारी तुरंत ही पीडीएमसी अस्पताल पहुंचे. जहां पर अस्पताल प्रशासन से प्रियंका की मौत हेतु जिम्मेदार रहने वाले लोगों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग करते हुए हंगामा मचाया गया. इस समय तक जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. जिसमें सभी को समझा-बुझाकर शांत किया और हालांत को नियंत्रित करते हुए आगे की कार्रवाई करनी शुरु की.

Related Articles

Back to top button