अमरावती

अदालत परिसर में भालू का हंगामा

यवतमाल-/ दि. 20  घाटंजी स्थित अदालत परिसर में एक भालू ने लगातार 7 घंटे हंगामा मचाया. यह घटना रविवार की रात घटी. आखिर नागरिकों की सहायता से वन विभाग के कर्मियों ने उस भालू को कैद किया.
न्यायालय के प्रांगण में रविवार की रात 8 बजे भालू के घुसने की जानकारी लोगों को मिली. जिसके कारण भालू देखने वालों की भीड इकट्ठा हो गई. लोगों की भीड देखकर भालू घबरा गया. लोग पीछे पडे है, यह देखकर भालू ने अपना मोर्चा बस्ती की ओर खोला. गली कुचे, चौक-चौराहों से होते हुए भालू इधर-उधर भागने लगा. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. साथ ही पुलिस का दल भी पहुंचा. रात 3 बजे भालू को वन विभाग के रेस्क्यू दल ने कैद किया. रविवार की रात 4 बज उसे भालू को वर्धा के प्राणी संग्रहालय ले जाया गया. इस समय सहायक वनसंरक्षक सुभाष धुमाले, पारवा के आरएफओ, वर्धा के आरएफओ, टीपेश्वर के आरएफओ व अन्य कर्मचारियों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button