अमरावती

रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह 23 से

जाजोदिया दंपत्ति के हाथों रूद्र महायज्ञ का भूमिपूजन

* यज्ञाचार्य गिरिजानंद आचार्य अनुराग पाठक समेत शक्तिपीठाधीश्वर महाराज की उपस्थिति
अमरावती/ दि. 10- भगवान शिव के भक्तों द्बारा रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का 23 से 30 जुलाई तक आयोजन किया जा रहा है. इस निमित्त रविवार को साईनगर मार्ग पर स्थित भक्तिधाम मंदिर में भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. उत्तरप्रदेश के श्रीधाम वृंदावन से पधाने आचार्य अनुराग पाठक के साथ 1008 शक्ति पीठाधीश्वर शक्ति महाराज की उपस्थिति में पवनकुमार जाजोदिया व अंजू जाजोदिया समेत बालिका धुन सिरवानी के हाथों विधि विधान से रूद्र महायज्ञ का भूमिपूजन कुदाली मारकर मंत्रोच्चारण के बीच हुआ. भक्तिधाम परिसर में आचार्य जगदीप रावत, आचार्य ललित पाठक, यज्ञाचार्य अनुराग पाठक, आचार्य नवलकिशोर शर्मा व पंडित जय मिश्रा, पंडित संजय मिश्रा की उपस्थिति में तथा मंत्रोच्चारण के बीच रविवार की दोपहर 3.30 बजे रूद्र महायज्ञ व श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह पंडाल का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर पवनकुमार जाजोेदिया व अंजु जाजोदिया ने सर्वप्रथम 1008 शक्तिपीठाधीश्वर शक्ति महाराज ने मंत्रोच्चारण के बीच जाजोदिया दंपत्ति से भूमिपूजन संबंधी विधि पूर्ण कार्रवाई. साथ ही कन्या पूजन करते हुए शेष विधि बालिका धुन सिरवानी के हाथों पूर्ण की. पश्चात उनके हाथों कुदाली मारकर भूमिपूजन किया गया. भूमिपूजन समारोह पश्चात यजमान के हाथों ध्वजारोहण किया गया. सर्वप्रथम राम दरबार में ध्वज की पूजा-अर्चना की गई. पश्चात पूजन कर ध्वज लगाया गया. उपस्थित सभी ने इस अवसर पर महाप्रसादी का लाभ लिया. इस अवसर पर नीलेश टवलारे, जीव आनंद बहु. सेवा समिति के प्रकास सिरवानी, स्वामी शांति प्रकाश आश्रम के रामचंद्र मेठानी, बडनेरा के टेकचंद केसवानी, किरण अंबाडकर, शुभम खाजोने, जयंता भगत, उपेंद्र कडू, तुषार वर्‍हाडे, जलाराम सत्संग मंडल के अमृतभाई पटेल, हंसमुखभाई कारिया, अनिलभाई पंडया, राजूभाई आडतिया, ललित लाखानी, अनिल भारती, जितेंद्र कारिया, मनोहर पोपटानी, निर्मल खट्टर, दीपक खत्री, राम डोडवानी, राजीव टी.पी् किरण मंगरूलकर, जय सिरवानी, सुरेश हेमनानी, विष्णुप्रकाश भंडारी, घनश्याम राठी, बंकटलाल राठी, मारोती मोरे, खुशाल अहारे, हेमंत मालवीय, संतीश शेंद्रे, नीलम मालवीय, विहिंप के विजय शर्मा, कमलकिशोर मालाणी, संत कवियत्री जमुना मालवीय, आकश ठाकुर, नीलम मालवीय, आकाश ठाकुर, वृंदा मुक्तेवार, मानसी साहू, नरेश मेघवानी, जयकुमार आहुजा, मानव बुध्ददेव, शेलेंद्र मेघवानी, सुनील घनवानी समेत अन्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button