अमरावती

रुख्मिणी गणेशोत्सव मंडल केदारनाथ की झांकी करेगा साकार

स्वागताध्यक्ष धनंजय बंड व अध्यक्ष भूषण फरतोडे ने दी जानकारी

अमरावती/दि.18– – स्थानीय रुख्मिणी नगर चौक पर स्थित सायन्सकोर मैदान में विगत 37 सालों से रुख्मिणी गणेशोत्सव मंडल द्वारा भगवान गणेश की स्थापना कर 10 दिनों तक उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. अब तक मंडल द्वारा विविध झांकियों का निर्माण कर भक्तों को दर्शनों का लाभ दिया है. इस वर्ष चार धाम में से एक उत्तराखंड के केदारनाथ के दर्शन का भक्तों को लाभ मिलेगा, यह जानकारी मंडल के स्वागताध्यक्ष धनंजय बंड तथा अध्यक्ष भूषण फरतोडे ने दी.
स्थानीय सायन्सकोर मैदान पर रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, रुख्मिणी गणेशोत्सव मंडल द्वारा अब तक सांगली के म्यूजिकल फाउंटेन, पुणे के म्यूजिकल लाइटिंग, गुजरात की भव्य प्राचीन मंदिर की प्रतिकृति, नारियल से बने मंदिर, राजस्थान के मंदिर की प्रतिकृति व अष्टविनायक की झांकी, गांधीनगर (गुजरात) के अक्षरधाम मंदिर, वेल्लुर का स्वर्ण मंदिर, गणपति पुणे के जागृत गणेश मंदिर, आंद्रप्रदेश के छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर, उत्तराखंड के बद्रीनाथ विष्णु मंदिर के साथ लेजर शो की झांकियां तैयार की हैं. जिसे दर्शकों के साथ गणेश भक्तों ने खूब सराहा था.
रुख्मिणी गणेशोत्सव मंडल को सांस्कृतिक व ऐतिहासिक सम्मान प्राप्त हुआ है. जिसके कारण यह मंडल अपनी झांकियों के लिए परिचित है. अब इस मंडल द्वारा 38वें वर्ष में प्रवेश किया जा रहा है. मंडल की ओर से इस वर्ष केदारनाथ की झांकी तैयार की जा रही है. जिसमें देवादि देव महादेव के दर्शन का शहरवासियों को लाभ मिलेगा. करीब 8 फिट ऊंची श्री की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके अलावा मंदिर का 60 बाय 60 फिट में निर्माण किया जायेगा. गर्भगृह 30 बाय 30 फिट का होगा. जिसमें आकर्षक रोशनाई, सुंदर नक्काशी की जायेगी. मंदिर के सामने भव्य बगीचा व फव्वारे तैयार किये जायेंगे.
छोटे बच्चों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए आनंद मेले का आयोजन किया है. इसके अलावा आगामी 10 दिनों तक मंडल की ओर से रोग निदान शिविर, रक्तदान शिविर, पौधारोपण, साइकिल रैली जैसे विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विविध पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा. इस मंदिर का निर्माण अकोला के सदानंद टिक्कार कर रहे हैं. मंदिर के साज सज्जा की जिम्मेदारी देवीदास गुल्हाने उठायेंगे. लाइटिंग साहेबराव इसल द्वारा की जा रही है. केदारनाथ मंदिर झांकी का लोकार्पण गुरुवार, 21 सितंबर को किया जायेगा. प्रेसवार्ता में स्वागताध्यक्ष प्रवीण अलसपुरे, उपाध्यक्ष मनोेज भोजने, उदय देशमुख, मंगेश राऊत, पीयूष गावंडे, निहार लकडे, सचिव स्वराज देशमुख, कोषाध्यक्ष विपुल टेकाडे, सहसचिव मनीष जगताप, ओम राऊत, अश्विन भेंडे, संयोजक राहुल इंगोले, मोहित जवंजाल, सहकोषाध्यक्ष श्रीपाद भगत, केदार भेंडे, सहसंयोजक रोहन पाटिल, तेजस साखरकर, संचित वैद्य, पीआरओ वेदांत उगले, यश धर्माले, प्रतीक निंभोरकर, स्वागत प्रमुख मयंक तांबुसकर, रोहित सांगलोदकर, प्रतीक पाटेकर, छायाचित्रण प्रमुख अक्षय इंगोले, सदस्य तुषार जगताप, मनोज निस्ताने, विजय कडू, पवन शर्मा, भूषण जोशी, आलेख इंगोले, केतन निशाने, नीरज टवाणी, पराग शेटे, नीलेश खडसे, शंतनु निरमल, भूषण सगणे, रोशन परतोडे, साहिल हरणे, अविनाश गणगणे, राम इखे, आशुतोष इखे, वरद खोरगडे, राधे मुगल, सारंग बुंदेले, आदर्श मानमोडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button