अमरावती/दि.2 – स्थानीय शारदा नगर निवासी नयन लुनिया के अपहरण मामले में अपहरणकर्ताओं का साथ देते हुए अपहरण किये गए नयन को घर में रखने वाली रुखसार शेख की पुलिस हिरासत में स्थानीय न्यायालय ने 6 मार्च तक की वृध्दि की है. इस मामले में इससे पहले गिरफ्तार किये गए शेष 6 आरोपियों को भी रविवार को न्यायालय में 6 मार्च तक ही पुलिस हिरासत सुनाई थी.
उल्लेखनीय है कि नयन अपहरण कांड में अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें इस अपहरण कांड की मास्टर माईंड नयन की दादी का भी समावेश है. नयन का अपहरण करने के बाद उसे अहमदनगर ले जाया गया था. 18 फरवरी की रात नयन को रुखसार शेख के घर में रखा गया था. अपहरणकर्ताओं का साथ देने और महत्वपूर्ण सबूत मिटाने के सिलसिले में पुलिस ने रुखसार शेख को भी आरोपी बनाया और गिरफ्तार कर अमरावती लाया था. जिससे शुरुआत में एक मार्च तक राजापेठ पुलिस की हिरासत में रखने के आदेश दिये गए थे. पुलिस हिरासत खत्म होने से रुखसार शेख को कल सोमवार को फिर अदालत में पेश किया गया तब न्यायालय ने उसकी पुलिस हिरासत की अवधि 6 मार्च तक बढाई. गिरफ्तार सातों आरोपियों से पुलिस कडी पूछताछ कर रही है. जबकि सल्लूू टकल्या सहित 3 आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.