अमरावतीमुख्य समाचार

रुक्मेश निर्मल की नेत्रदीपक सफलता

वैदीक मैथ्स ऍबेकस में जिले से रहा प्रथम

अमरावती/दि.11 – स्थानीय उत्तम नगर परिसर निवासी वैशाली व अमोल निर्मल के 6 वर्षीय सुपुत्र रुक्मेश निर्मल ने वैदीक मैथ्स ऍबेकस के प्रारंभिक स्तर की परीक्षा में शामिल होकर जिले में अव्वल स्थान हासिल किया है. जिसके लिए रुक्मेश निर्मल का विगत दिनों संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक सभागार में समारोहपूर्वक सत्कार किया गया.
रुक्मेश निर्मल स्थानीय स्कूल ऑफ स्कॉलर्स की कक्षा 1 लीं का विद्यार्थी है और उसने एक माह पहले ही वैदीक मैथ्स ऍबेकस को सीखना शुरु किया था तथा इतनी कम अवधि के भीतर ही उसने वैदीक गणित के प्रारंभिक सूत्रों को आत्मसात करते हुए ऍबेकस की प्रारंभिक यानि शुन्य लेवल वाली परीक्षा दी. जिसमें वह पूरे जिले में पहले स्थान पर रहा. उसकी इस उपलब्धि पर उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. साथ ही रुक्मेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता वैशाली व अमोल निर्मल सहित अपने गुरुजनों को दिया है.

Back to top button