अमरावतीमहाराष्ट्र

9 मई को श्रीधाम कौंडण्यपुर में रूक्मिणी देवी जन्मोत्सव

विविध कार्यक्रमों का आयोजन

तिवसा/दि. 21– तहसील अंतर्गत श्री रूक्मिणी द्बारिकानाथ मंदिर श्रीधाम में 9 मई को रूक्मिणी देवी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसकी तैयारियां जोरो शोरो से शुरू हेै.् अमरावती जिले में श्रीधाम कौंडण्यपुर एक पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थस्थान है. जन्मोत्सव की प्रमुख यजमान नागपुर की दिव्या संतोष देशपांडे रहेगी. जन्मोत्सव पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें उपस्थित रहने का आग्रह मंदिर संस्थान अध्यख अक्रुरदास महाराज ने किया है.
इससे पूर्व गुरूवार 8 मई की शाम 6 बजे नौका विहार कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम के यजमान नागपुर के व्यास परिवार हैं. इसी रात 7 से 10 बजे तक अधिवास संकीर्तन कार्यक्रम होगा और शुक्रवार 9 मई को सुबह 4.30 बजे मंगल आरती और महामंत्र जप, सुबह 7.30 बजे दर्शन आरती, 8.30 बजे रूक्मिणी द्बारकानाथ नूतन मंदिर का भूमिपूजन लोकनाथ स्वामी महाराज के हस्ते होगा. इस अवसर पर तिवसा के विधायक राजेश वानखडे, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख उपस्थित रहेंगे.
सुबह 9 बजे महाभिषेक, 10 बजे श्री रूक्मिणी देवी जन्मकथा प्रेम हरिनाम प्रभु करेंगे. सुबह 11 बजे छप्पनभोग अर्पण तथा सुबह 11.30 बजे महाआरती एवं महाप्रसाद होगा. इसके लिए सोहम ठवकर तथा नागपुर निवासी उदय व्यास परिवार द्बारा सहयोग किया जायेगा. सभी कार्यक्रमों का लाभ लेने का आग्रह पूज्य अक्रुरदास महाराज द्बारा किया गया है.

Back to top button