अमरावती

रुक्मिणी महिला मंडल ने धूमधाम और उत्साह से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

रास गरबा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/दि.19स्थानीय रुक्मिणी महिला मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्षा ललिता लखोटिया तथा उनकी टीम व माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा विजया राठी, सचिव राधिका मुंधडा, कोषाध्यक्षा कीर्ति खंडेलवाल, वैशाली जाजू व मंडल की उपाध्यक्षा गायत्री सोमानी ने बड़ी धूमधाम से तथा कुछ हटकर जन्माष्टमी का कार्यक्रम विजया राठी के परिसर में मनाया. ‘हाथी घोड़ा पालकी…’ की गूंज में नंद बाबा की भूमिका सुशीला गांधी ने, यशोदा की भूमिका ललिता लखोटिया, वासुदेव बनी वैशाली जाजू, छोटा कृष्ण शिवाय राठी को फूलों की होली के साथ रास रचाते हुए एक टोकरी में सभी सखियों ने नाचते गाते हुए लाया. सर्वप्रथम महिलाओं को तिलक लगाकर, मालाएं पहनाकर उनका स्वागत करते हुए आयोजन स्थल पर प्रवेश किया. इस अवसर पर पहले आओ पहले पाओ गेम खिलाया गया. पश्चात कृष्ण-राधा के लिए जोरदार म्यूजिक डांस किया गया. इस अवसर पर कृष्ण की भूमिका खुशबू झंवर, नीता राठी, राधा की भूमिका में भाग्यश्री, कामिनी राठी ने अत्यंत सुंदर नृत्य किया. इस अवसर पर कोरियोग्राफर पूनम राठी, पूजा राठी ने भूमिका निभाई. पश्चात मंडल की ओर से सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया. विजेताओं को मंडल की ओर से उपहार बांटे गए.
शिवाय राठी ने फोडी दहीहांडी
‘गोविंदा आला रे…’ की धुन पर रास गरबा करते हुए शिवाय राठी ने दहीहांडी फोड़कर सभी की तालियां बटोरी. ‘कान्हा जनम सुन आई यशोदा मैया…’ पर रूपयों से बधाई बांटी गई. कार्यक्रम की सफलतार्थ मंडल की अध्यक्षा ललिता लखोटिया ने एक माह से जमकर परिश्रम किया.
* प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन
उल्लेखनीय है कि, कार्यक्रम के एक दिन पूर्व भारी बारिश होने के कारण सभी असमंजस में थे. किंतु बाबा की मेहरबानी से मंडल का कार्यक्रम शानदार रहा. प्रारंभ में गणेश वंदना सुनीता चांडक, कृष्ण गीत ज्योति राठी, सुनीता मंत्री, उषा मंत्री, साधना राठी, ललिता लखोटिया ने बाबा रामदेव पर सुंदर भजन प्रस्तुत किया. भोजन व प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया.
* इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में शोभा राठी, साधना राठी सुनीता चांडक, कविता मुंधडा, कविता भुतडा, अंकिता भुतडा, प्रीती लाहोटी, उषा मंत्री सुशिला गांधी, सुनीता मंत्री, शारदा झंवर, गायत्री झंवर, लीना शर्मा, रश्मि राठी, कनक राठी, कामिनी राठी, अश्विनी राठी, ज्योति राठी, किरण मुंधडा, संगीता राठी, संगीता बजाज, लता राठी, विजया राठी, प्रीति भट्टड, निशा राठी आदि सहित बड़ी संख्या में मंडल की सदस्याएं इस समय उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button