अमरावती

रुक्मिणी महिला मंडल ने किया सुंदरकांड का पठन

पूर्वाध्यक्ष कल्पना पनपालिया के निवासस्थान पर हुआ आयोजन

अमरावती/दि.24– रुक्मिणी महिला मंडल की अध्यक्ष ललिता लखोटिया के कार्यकाल में सावन व अधिक मास में होनेवाले कार्यक्रम की जोरशोर से तैयारी जारी है. मंगलवार 18 जुलाई को मंडल की पूर्वाध्यक्ष कल्पना पनपालिया के निवासस्थान पर सुंदरकांड का पठन हुआ.
सुंदरकांड की शुरुआत श्रीगणेश वंदना से की गई. शाम 4 से 6 बजे तक हुए इस सुंदरकांड में आरती के बाद दूध व प्रसाद का वितरण किया गया. रिमझिम बारिश में भी मंडल की सखियां ललिता लखोटिया, वीणा लखोटिया, पुष्पा बजाज, विजया निमवत, मंजू तिवारी, लता राठी, बेला खंडेलवाल, साधना राठी, सुशील गांधी, सुनीता चांडक, रेखा भूतडा, सविता तापडिया, शारदा झंवर, कल्पना पनपालिया, अंकिता पनपालिया समेत मंडल की अनेक महिलाएं उपस्थित थी.

Back to top button