रुक्मिणी नगर महिला मंडल ने गाजे-बाजे के साथ निकाला गणगौर बिंदोरा
सोलह श्रृंगार कर सभी महिलाएं हुई शामिल

अमरावती/दि.3-गणगौर का त्यौहार धुलिवंदन से 16 दिन तक मनाया जाता है. महिलाएं अपने सुहाग के लिए और कन्या अच्छे वर की कामना के लिए 16 दिन तक शिव पार्वती की आराधना करती हैं. शीतला सप्तमी से 8 दिन तक बड़ी धूमधाम से गणगौर का बिंदोरा निकाला जाता है. इसर गणगौर का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी रुक्मिणी नगर महिला मंडल द्वारा 29 मार्च शनिवार को धूमधाम से तथा गाजे-बाजे के साथ 16 श्रृंगार करके गणगौर का बिंदोरा विजय कॉलोनी स्थित बगीचे से होते हुए गणेश मंदिर तक निकाला गया. बिंदोरा के भ्रमण के दौरान अनेक सुंदर गणगौर के गीत गाते हुए बिंदोरा आगे बढता रहा.
ईसर- गणगौर के रूप में सविता मूंधडा और राखी मूंधडा नजर आयी. गणेश वंदना नन्ही आरोही पनपालिया ने की. गणगौर के गीतों पर प्रीति लाहोटी, अंकिता पनपालिया, निकिता चांडक, छाया झंवर, श्वेता नावंदर ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही मंडल की सभी पूर्व अध्यक्षों ने भी सुंदर डान्स की प्रस्तुति देकर सभी को मुग्ध कर दिया. इस समय कल्पना पनपालिया, शारदा झंवर, किरण मूंधडा, शोभा राठी, सुनिता पनपालिया आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया. पश्चात गणगौर की थीम पर सभी महिलाओं ने हौजी गेम का आनंद उठाया.
स्नेहभोज के पश्चात अंत में मंडल की नई कार्यकारिणी का चयन हुआ. इसमें प्रीति लाहोटी अध्यक्ष, सचिव निकिता चांडक, कोषाध्यक्ष श्वेता नावंदर, उपाध्यक्ष सविता मूंधडा, सहसचिव के रूप में छाया झंवर का चयन किया गया. कार्यक्रम का संचालन सुनीता चांडक ने किया.
कार्यक्रम में कल्पना पनपालिया, सुनिता चांडक, किरण मूंधडा, शोभा राठी, शारदा झंवर, शारदा मूंधडा, प्रीति लाहोटी, सुनीता पनपालिया, अंकिता पनपालिया, श्वेता नावंदर, कविता मूंधडा, निकिता चांडक, छाया झंवर, सविता मूंधडा, राखी मूंधडा, विजया राठी, सविता नावंदर, वीना लखोटिया, पुष्पा काबरा, विजया निमावत, कीर्ति खंडेलवाल, हर्षा कासट, लीना शर्मा, सोनल नावंदर, उषा मंत्री, मंजू तिवारी, पुष्पा बजाज, संगीता बजाज, सुनीता मंत्री, पल्लवी टावरी, आशा गठियान, बेला खंडेलवाल, विनिता गोयनका, रेणू खंडेलवाल आदि सहित मंडल की सदस्याएं बडी संख्या में उपस्थित थी.