अमरावती

रूक्मिणी राजस्थानी महिला मंडल ने ध्ाूमधाम से निकाला बिंदोरा

अमरावती/२३ मार्च- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रूक्मिणी राजस्थानी महिला मंडल की ओर से गणगौर शोभायात्रा का आयोजन किया गया. बैंड-बाजा, डीजे की ध्ाुन में एक से बढकर एक गीतों पर नाचते हुए महिलाओं ने बिंदोरा निकाला. गौर ईसरजी के दर्शन करते हुए उन पर पुष्पो की वर्षा की. शाम ५ बज विजय कालोनी के मंदिर से बिंदोरा निकाल कर बैंड बाजे के साथ अध्यक्षा ललिता लखोटिया के यहां फूल मालाओं के साथ राधिका मुंधडा, वैशाली जाजू, कीर्ति खंडेलवाल, विजया निमावत ने स्वागत किया.
सभी को लस्सी व कुल्फी खिलाई गयी. शारदा झंवर के यहां सभी को फु्रटी पिलाई गई. बाद में नाचते हुए उमा बंग के घर बिंदोरा लाया गया. सभी महिलाओं ने घुमर डान्स किया. लडनो रूम झूम ए, म्हारो बोर बन्द नखरालो% गीतो पर नृत्य करते हूए सभी ने लंबी आयु तक सुहाग की कामना की.
उमा के यहां स्वादिष्ट नाश्ता, ठंडई का स्वाद सभी महिलाओं ने लिया. कार्यक्रम में अध्यक्षा अरूण झंवर, किरण मुंधडा, शोभा राठी, सुशिला गांधी, शारदा मुंधडा, कल्पना पनपालिया, राधा राठी, सुनीता चांडक, उषा राठी, सुनीता पनपालिया, सविता मुंधडा, राखी मुंधडा, हर्षा कासट, लीना शर्मा, विनीता गोयनका, राधा पोखाल, श्वेता नावंदर, रमा छांगाणी, छाया झंवर आदी उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button