अमरावती

स्वास्थ्य विभाग में नियमबाह्य तबादलों पर सहसंचालक संतप्त

शिस्तभंग की कार्रवाई का अल्टिमेटम

* जिप में पत्र पहुंचते ही तबादले रद्द करने की भागमभाग जारी
अमरावती/दि.27 – राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत नियमानुसार तबादलों का प्रावधान नहीं रहने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने तबादले करने की प्रक्रिया निपटाई. अमरावती जिले में 6 जगहों पर समूदाय स्वास्थ्य अधिकारियों के तबादले किये गये है. इन तबादलों में आर्थिक व्यवहार किये जाने की चर्चा स्वास्थ्य विभाग में है. लेकिन उन तबादलों की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य सहसंचालक ने यह सारे तबादले रद्द कर संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने मूल नियुक्ति स्थान पर स्थापित रहने के आदेश जारी किये. नियमबाह्य तबादले करने वाले दोषी अधिकारियों पर शिस्तभंग की कार्रवाई का अल्टिमेटम भी स्वास्थ्य सहसंचालक ने देने से जिला परिषद में संबंधित तबादले रद्द करने को लेकर भागमभाग मची है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वास्थ्य वर्धिनी कार्यक्रम चलाया जाता है. इस कार्यक्रम अंतर्गत कार्यरत समूदाय स्वास्थ्य अधिकारियों से तबादलों के प्रस्ताव आते रहते है. लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अभियान अंतर्गत कार्यरत ठेका कर्मचारियों को तबादला नीति लागू नहीं है. इसलिए उनके तबादलों का सवाल ही नहीं उठता, ऐसा होकर भी स्वास्थ्य विभाग द्बारा नियमों को ताक पर रखकर समूदाय विकास अधिकारियों के तबादले किये गये. कई बार सुचना देने के बाद बावजूद भी यह तबादला प्रक्रिया पूर्ण किये जाने से स्वास्थ्य विभाग पर कार्रवाई का इशारा स्वास्थ्य सहसंचालक डॉ. विजय कुंदेवाड ने जिला परिषद को दिये पत्र में दिया है. जिसके बाद यह तबादला प्रक्रिया रद्द करने की हलचलें शुरु हो गई है. मनमानी रुप से काम करने का आरोप जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग पर लगाया गया है.

Related Articles

Back to top button