प्रतिनिधि/दि.२०
अमरावती-सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में पाये जानेवाले हर एक कोरोना संक्रमित मरीज के पीछे मनपा प्रशासन को सरकार की ओर से मरीज के इलाज हेतु डेढ लाख रूपयों का पैकेज मिल रहा है. इस संदर्भ में जानकारी हेतु जब निगमायुक्त प्रशांत रोडे से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस खबर पर काफी हैरत जतायी. साथ ही कहा कि, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है और यह कोरी अफवाह है. निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने इस पूरे मामले में स्थिति साफ करते हुए कहा कि, सरकारी कोविड अस्पतालों सहित कोरोंटाईन सेंटरों में रखे जानेवाले कोरोना से संबंधित मरीजों पर मनपा द्वारा अपनी तिजोरी से खर्च किया जा रहा है और हर मरीज पर होनेवाले खर्च का ब्यौरा राज्य सरकार को भेजा जा रहा है. साथ ही सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग की मद से इस काम पर खर्च करने हेतु निधी का प्रावधान किया जा रहा है.