जिले में लॉकडाउन को लेकर फैलायी जा रही अफवाह
सोशल मीडिया पर जिलाधीश के नाम से फर्जी पत्रक किया जा रहा वायरल
प्रतिनिधि/दि.२०
अमरावती-इस समय अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ रही है. जिसके चलते जिलाधीश के आदेश से अमरावती जिले में दोबारा लॉकडाउन लागू किया जायेगा. ऐसी खबर कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलायी जा रही है. किंतु हकीकत यह है कि, यह खबर पूरी तरह से फर्जी व गलत है,क्योकी लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इस आशय का स्पष्टीकरण जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा जारी किया गया है. बता दें कि, सोमवार की सुबह से अमरावती के कई वॉटसएॅप ग्रुप पर हुबहू जिलाधीश कार्यालय द्वारा जारी किये जानेवाले सरकारी पत्र की तरह दिखाई देनेवाला एक पत्र वायरल होना शुरू हुआ. जिसमें दावा किया गया था कि, २० जुलाई से २८ जुलाई तक जीवनावश्यक व अत्यावश्यक सेवाओं को छोडकर अन्य सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे. साथ ही किराना दुकानों को सोमवार से शुक्रवार तक प्रात: ९ से अपरान्ह २ बजे तक, कृषि सेवा केंद्रों को प्रात: ९ से सायं. ७ बजे तक, साग-सब्जी व फल विक्रेताओं को प्रात: ७ से अपरान्ह १२ बजे तक तथा दुध डेअरी व बेकरी को प्रात: ७ से अपरान्ह १२ बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी. वहीं दूध डेअरी व बेकरी को छोडकर अन्य प्रतिष्ठान सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को पूरी तरह से बंद रहेगे. इसके अलावा अन्य सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान २० से २८ जुलाई तक पूरी तरह से बंद रहेगे. सोशल मीडिया पर वायरल होनेवाले इस पत्र की जानकारी मिलते ही जिलाधीश शैलेश नवाल ने तुरंत स्पष्टीकरण जारी किया कि, जिला प्रशासन द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है और इस आशय का कोई पत्र भी जारी नहीं किया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, जिन लोगोें द्वारा इस तरह की अफवाहें फैलाकर समाज में भय व दहशत उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है, उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी.