अमरावती

मनपा में १३ कर्मचारियों के कोरोना पॉजीटिव रहने की अफवाह

वातावरण तपा : २२ की रिपोर्ट है निगेटीव

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – इस समय स्थानीय मनपा में कार्यरत सभी कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट करायी जा रही है और सोमवार २६ अक्तूबर को कराई गयी जांच में १३ कर्मचारी पॉजीटिव निकले है. ऐसी अफवाह फैल जाने की वजह से मनपा में जबर्दस्त अफरातफरी का माहौल रहा. जबकि हकीकत यह थी कि, इस टेस्ट में केवल एक कर्मचारी की रिपोर्ट ही पॉजीटिव आयी, वहीं २२ कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटीव रही. लेकिन इस अफवाह की वजह से मनपा में काफी समय तक डर का माहौल देखा गया. बता दें कि, कोरोना संक्रमण की रफ्तार नियंत्रीत करने के काम में जुटे मनपा कर्मचारियों ने भी अपनी कोरोना टेस्ट कर लेनी चाहिए, ऐसा आवाहन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया था. साथ ही विलास नगर स्थित मनपा शाला में बनाये गये रैपीड एंटीजन टेस्ट सेंटर में यह टेस्ट करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा सोमवार को मनपा कार्यालय में भी २२ कर्मचारियों की रैपीड एंटीजन टेस्ट की गई. जिसमें कोई भी व्यक्ति पॉजीटिव नहीं पाया गया. ऐसी जानकारी यह टेस्ट करनेवाले वैद्यकीय अधिकारी डॉ. पाटबागे ने दी. जिसकी पुष्टि मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले द्वारा की गई. इसी बीच नगर रचना विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी और उसे होम आयसोलेशन में रहने हेतु कहा गया. इसी दौरान अचानक मनपा के विभिन्न विभागों में कार्यरत १३ लोगोें की रिपोर्ट पॉजीटिव आने की अफवाह मनपा कार्यालय में फैली. जिससे यहां भय का वातावरण फैल गया. जबकि हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं था और कुछ समय बाद सभी के समझ में आ गया कि, १३ कर्मचारियों के कोरोना पॉजीटिव रहने की बात पूरी तरह से अफवाह है.

Related Articles

Back to top button