जेवड नगर में भारी मात्रा मेें शस्त्र बरामद होने की अफवाह
आरोपियों का जमावडा लगने की सुचना पर धमकी थी पुलिस
अमरावती/दि.14 – शहर के जेवड नगर से कुछ आरोपियों के पास से भारी मात्रा में शस्त्र बरामद होने की खबर अफवाह साबित हुई. यहां पर आरोपियों का जमावडा लगने की सुचना किसी ने राजापेठ पुलिस को दी थी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी की तलाशी ली. पूछताछ में पता चला कि, वरुड निवासी गजानन रामणे नामक व्यक्ति कल ही 307 के मामले में जेल से जमानत पर छूटा था. वह जेवड नगर में स्थित उसके रिश्तेदार के घर खाना खाने आया था. उसे मिलने के लिए बडी संख्या में लोग जुटे थे. जिससे स्थानीय लोगों को शक हुआ कि, यहां बडी संख्या में आरोपियों का जमावडा लगा है. जिसकी सुचना राजापेठ पुलिस को दी गई. पुलिस ने सभी की तलाशी लेने पर उनके पास किसी भी प्रकार के शस्त्र नहीं मिले और पुलिस मौके से बेरंग लौट आयी.
राजापेठ पुलिस ने गजानन रामणे व उसके दोस्तों पर किसी भी प्रकार के अपराध दर्ज तो नहीं है, इनमें से कोई आरोपी फरार आरोपी है क्या, इसकी पडताल भी ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई तपनकोल्हे से की. इस पडताल में संबंधित आरोपियों को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक जानकारी नहीं मिली. वहीं गजानन रामणे हाल ही में जमानत पर छूटा है. अन्य कोई अपराध उस पर दर्ज नहीं रहने से पुलिस ने संबंधितों पर कोई कार्रवाई नहीं की, ऐसा राजापेठ पुलिस द्बारा स्पष्ट किया गया. आरोपियों के पास से किसी भी प्रकार के शस्त्र बरामद नहीं होने का दावा भी पुलिस ने किया है.