* रेलवे अधिकारियों किया खंडन अमरावती/दि.21- सोशल मीडिया पर नाना प्रकार की खबरें जारी होती रहती है. यह अफवाहें तेजी से फैलती है. सरकारी योजनाओं और प्रकल्पों के बारे में भी गाहेबगाहे अफवाहें फैला दी जाती है. इसी कडी में दो रोज से अमरावती-मुंबई वंदे भारत ट्रेन शीघ्र शुरु होने की खबर फैलाई जा रही है. अमरावती मंडल ने रेलवे अधिकारियों से पुष्टि करने का प्रयास किया तो खुलासा हुआ कि यह महज गप है. ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. बडनेरा के स्टेशन मास्टर पी.के. सिन्हा ने साफ कहा कि वंदे भारत ट्रेन की संख्या सीमित है. हाल फिलहाल अमरावती अथवा बडनेरा से ऐसी कोई ट्रेन शुरु करने का ना प्रस्ताव है ना तैयारी.
* अमरावती-मुुंबई ट्रेन की गप बाजी
अमरावती-मुंबई सीधे वंदे भारत गाडी शुरु करने की फेक न्यूज में दावा किया गया कि सप्ताह में गुरुवार छोडकर सभी छह दिन यह ट्रेन चलेगी. बाकायदा ट्रेन का नंबर भी उल्लेखित किया गया. कहा गया कि मुंबई सीएसएमटी के बीच ट्रेन को बडनेरा, जलगांव, नाशिक रोड, कल्याण में स्टॉपेज दिए जाएंगे. अपनी फेक न्यूज को सही साबित करने बाकायदा समयसारणी भी दर्शा दी. उसे रेलवे का अधिकृत मैसेज बताए जाने की कोशिश में स्क्रीनशॉट जैसा संदेश फार्वड किया गया. मुंबई-शिर्डी गाडी को अमरावती तक बढाए जाने के दावे फेक न्यूज में किए गए. सामान्य लोग ऐसी खबरों पर जल्दी यकीन कर लेते हैं और मैसेज तेजी से फार्वड भी कर देते हैं. मगर स्थानीय रेल अधिकारियों से संपर्क करने पर सोशल मीडियो के ऐसे संदेश फेक होने का खुलासा हुआ. लोगों की खुशी थोडी ही देर में काफूर हो गई.