अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबा एक्सप्रेस को दादर की बजाए सीएसटी तक चलाए

शिवसेना उबाठा के प्रवीण हरमकर की मध्य रेलवे के जीएम से मांग

अमरावती/दि.29– अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस सीएसटीएम मुंबई तक चलने की बजाए दादर रेलवे स्टेशन तक ही चलाई जा रही है. जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड रहा है. पिछले अनेक माह से इस ट्रेन को दादार के आगे छोडना बंद किया गया है. इसके बावजूद जिले के किसी भी जनप्रतिनिधि व्दारा कोई कदम उठाया नहीं गया है. इस कारण शिवसेना उबाठा के सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर ने मध्य रेलवे मुंबई के जनरल मैनेजर को ज्ञापन सौंपकर अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस का दादर की बजाए सीएसटी तक चलाने की मांग की है.

ज्ञापन में कहा गया है कि 12112 अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस ट्रेन यह अमरावती से सीएसटीएम मुंबई तक है, लेकिन पिछले कुछ माह से इस ट्रेन को दादर रेलवे स्टेशन पर ही रोका जा रहा है. इस कारण आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. साथ ही उन्हें दादर से आगे जाने पैसे भी जेब से खर्च करने पड रहे हैं. इस ट्रेन में स्लीपर कोच बंद किए जाने से आम जनता को सफर करते समय आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड सकता है. ट्रेन को सीएसटी की बाजए दादर पही रोके जाने से नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है. शिवसेना उबाठा ने ट्रेन सीएटी तक न ले जाने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी जनरल मैनेजर समेत भुसावल के डीआरएम और अमरावती के रेलवे मैनेजर को दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में प्रवीण हरमकर, आनंद राठी, गोविंद दायमा, गोपाल आसोपा, श्रीकांत शर्मा, जुगल दवे, संदीप मानेकर, मनोज वाटणकर, सुमित अग्रवाल एस के नसीम, एस.के. शाहीद, मो. राशीद, साकिब शाह, शेख मुश्ताक, फरोज अली, पवन झंवर, मनीष रामावत, मनोज वैष्णव, नीतेश शर्मा आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button