
* तीन समूह में दौड स्पर्धा
* सिम्पथी इन्स्टीट्यूट का असो. के साथ आयोजन
अमरावती / दि. 2– सिम्पथी इन्स्टीट्यूट ने अमरावती होमियोपैथिक फार्मसी असो. और महाराष्ट्र डॉक्टर होमियोपैथिक असो. के साथ मिलकर आगामी रविवार 6 अप्रैल को सबेरे 6 बजे हनुमान अखाडे में तीन गटों में दौड स्पर्धा रखी है. इसे रन फॉर होम्योपैथी नाम दिया गया है. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में आयोजन समिति के प्रा. डॉ. संतोष चिंचोलकर व अन्य ने दी. प्रेस वार्ता में डॉ. गुणवंत डहाने, डॉ. प्रा. संजय शिरभाते, अध्यक्ष डॉ. राजू रोडे, सचिव डॉ. मनोज चौधरी, नवनिर्वाचित 2025 के अध्यक्ष डॉ. अशोक उमप, सचिव डा. विपुल भट्टड, शुभम गावंडे, प्रतिक केदार, प्रसाद शेगोकर, स्नेहा शर्मा, केतकी पालेकर, अंशुल चिंचोलकर, अक्षय चिंचोलकर आदि उपस्थित थे.
आयोजन समिति ने बताया कि होमियोपैथी के जनक डॉ. हैनीमैन की 270 वीं जयंती उपलक्ष्य दिल्ली में भी इस प्रकार की रैली रखी गई है. अमरावती में आयोजन में अंडर 18, ओवर 18 और ओवर 50 ऐसे तीन समूह में आगामी रविवार को दौड स्पर्धा होगी. डॉ. कविता चिंचोलकर ने कम टुगेदर रन टुगेदर घोषवाक्य को स्पष्ट करते हुए बताया कि इसका अर्थ सभी होमियोपैथ एकत्र आए और पैथी का विकास करे, यह होता है. डॉ. शशांक दुबे, डॉ. राजू रोडे, डॉ. अशोक उपम, डॉ. मनोज चौधरी, डॉ. विपुल भट्टड, डॉ. कपिल वानखडे, डॉ. शीतल चौधरी, डॉ. शीतल आचार्य, डॉ. स्नेहल पिंजानी, डॉ. विकी पिंजानी, फार्मसी असो. के मनीष कुलकणी, जय टाले, आनंद निंभोरकर, विेवेक राउत, आदित्य पाचघरे आदि सफल बनाने जुटे हैं.