अमरावती

वैक्सीन के लिए भागमभाग

अमरावती/दि.२८ – कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपयुक्त साबित होने वाली कोरोना वैक्सीन लेने के लिए शुुरुआत में लोग भले ही कतरा रहे थे, लेकिन बाद में वैक्सीन लगाने के लिए लोगों ने काफी प्रतिसाद दिया. यहां तक की पिछले सप्ताह लगभग सभी केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का शार्टेज रहने से यह अभियान बंद पडा था, लेकिन उसके बाद सोमवार से सभी केंद्रों पर वैक्सीन पहुंचने का दावा स्वास्थ्य विभाग ने किया था, लेकिन दो ही दिनोें में वैक्सीन खत्म हो गई. आज अधिकतर केंद्रों पर वैक्सीन लेने के लिए ज्येष्ठ नागरिकों की लंबी कतारें देखी गई. राजापेठ स्थित डॉ.हेडगेवार अस्पताल में लोगों की कतार रास्ते पर आ गई थी. इस केंद्र पर वैक्सीन के लिए लोग सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उडाते दिखाई दिये. वहीं खापर्डे बगीचा में गजानन महाराज मंदिर के पीछे सुबह 10 बजे ही वैक्सीन खत्म होने के कारण टीका लगाने जमा भीड को हटाने के लिए पुलिस की मदत लेनी पडी. यहां तक कि जिला अस्पताल के परिचारिका प्रशिक्षण केंद्र के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खत्म होने का बोर्ड लगाना पडा. (फोटो : शुभम अग्रवाल)

Related Articles

Back to top button