अमरावती

ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को तकनीकी जानकारी मिलने के लिए कषि पाठ्यक्रम चलाएं

तुकाराम बिडकर का आह्वान, मुक्त विद्यापीठ का वर्धापन दिवस मनाया

अमरावती/दि.8– मुक्त विद्यापीठ का क्षेत्र विस्तारित हुआ है. अब ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों कृषि विषयक तकनीकी जानकारी मिलें इसके लिए मुक्त विद्यापीठ ने इसके आगे कृषि विषयक पाठ्यक्रम चालने का आह्वान विदर्भ वैधानिक मंडल के पूर्व अध्यक्ष तुकाराम बिडकर ने किया. यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ, नाशिक के 34 वें वर्धापन दिवस पर उत्कृष्ट सेवागौरव पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अध्यक्ष वे बोल रहे थे.
विभागीय केंद्र, नवसारी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु डॉ.प्रसाद वाडेगांवकर, बेरार एजुकेशन सोसाइटी अकोला के सचिव माहेश्वरी, वरिष्ठ शैक्षणिक सलाहकार डॉ.प्रा.संजय खडक्कार उपस्थित थे. इस अवसर पर यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ नाशिक अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय केंद्र, केंद्र संयोजक, केंद्र सहायकों का सम्मान किया गया. उत्कृष्ट केंद्र के रूप में बेरार जनरल एजुकेशन सोसाइटी, अकोला का सम्मान किया गया. तथा केंद्र संयोजक व सहायक के रूप में अकोला जिले के प्रा.एस.एम.झामरे, संजय मोहोकार, अमरावती जिले के प्रा.गजानन बिजवे, विवेक जाधव, बुलडाणा जिले से डॉ.जी.बी.घायाल, अनंता लाहूडकर, यवतमाल से प्रा.बालाजी लाभशेटवार, नितीन शिंदे, वाशिम जिले से प्रा.नरेश चव्हाण का समावेश है.

Related Articles

Back to top button