अंजनगांव-दर्यापुर मार्ग पर लंबी दूरी की बस चलाए
यात्री मित्रमंडल ने दर्यापुर डिपो व्यवस्थापक को ज्ञापन सौंपा
अंजनगांव सुर्जी/दि.10 – अंजनगांव दर्यापुर यह मार्ग अब लंबी दूरी की एसटी बस के लिए उपयुक्त हो चुका है. काफी आय के इस मार्ग पर बगैर देरी लगाए लंबी दूरी की बस शुरु की जाए. ऐसी मांग को लेकर दोनो तहसील के यात्री मित्रमंडल के सदस्यों ने दर्यापुर डिपो व्यवस्थापक पवन लांजुरकर को ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने सौंपे ज्ञापन में कहा कि, विद्यार्थी पास के दर्यापुर कार्यालयीन काम का विकेंद्रीकरण कर अंजनगांव में भी पास वितरीत करें, परतवाडा डिपो से भी यह मार्ग पर लंबी दूरी के बसेस छोडी जाए, परतवाडा से अंजनगांव, दर्यापुर, मूर्तिजापुर, कारंजा, रिसोट में लंबे दूरी की गाडिया इससे पहले इसी मार्ग पर शुरु थी. उन्हें फिर से शुरु किया, तो महावितरण की आय बढ सकती है. ऐसा भी ज्ञापन में उल्लेख किया गया. इस समय शकुंतला आंदोलन प्रमुख विजय विलेकर, ग्राहक पंचायत के आनंद संगई, संतोष गोलाईत, किसान संगठन के माधव गावंडे, विठ्ठल मानकर, जनार्दन गावंडे, शेखर गावंडे, राजस्थानी सेवा समिति के राधेश्याम राठी, हेमंत कुमार पारिख, बंडू शर्मा आदि उपस्थित थे.