अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – पुलिस आयुक्त कार्यालय में शहर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने बुधवार को ऑपरेशन मुस्कान-09 को प्र्रभावी रुप से अमल में लाने के लिए अधिनस्थ अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस बैठक मेें जिला व महिला बालविकास कार्यालय, बाल कल्याण समिति, दिशा संस्था, चाईल्ड लाइन, जिला बाल संरक्षण कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए. इस बैठक में गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर उनके अभिभावकों के पास कैसे पहुंचाया जाए, सडकों पर भीख मांगने वाले बच्चों को भीख मांगने से दूर रखने के लिए उपाय योजनाएं करने के संदर्भ में चर्चा की गई. इसके अलावा भीख मांगने के लिए कोई भी प्रवृत्त करता है तो उस व्यक्ति पर कार्रवाई करने को लेकर भी चर्चा की गई. भिख मांगने वाले बच्चों को जो कोई भी सार्वजनिक स्थल पर अनाज मुहैया कराता है, पैसे दें रहा है तो उनकों वैसी मदद न देते हुए चाईल्ड लाइन, दिशा संस्था की मदद लेकर संबंधित पुलिस थाने से संपर्क किया जाए, इसके अलावा कोई मदद की अपेक्षा होने पर पुलिस नियंत्रण कक्ष, महिला सहायक कक्ष से संपर्क साधकर संबंधितों से संपर्क व कार्यालयीन पत्ता प्राप्त किया जा सकता है.