अमरावती

मामुली बात पर चाकू चलाया

खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के अंबागेट की घटना

अमरावती/दि.६ – मामुली बात पर हुए विवाद में आरोपी ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. यह घटना खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के अंबागेट अंबिका हेअर सलून के पास घटी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
राहुल अरुणराव ठाकरे (३६, अंबिका विहार, रवि नगर) यह शिकायतकर्ता घायल युवक का नाम है. गौतम राजेश सेवानी (१८, कंवर नगर) यह दफा ३२४, ५०६ के तहत नामजद किये आरोपी का नाम है. राहुल ठाकरे ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वह अपनी मोटरसाइकिल से अंबागेट पहुंचा. अंबिका हेअर सलुन के पास मोटरसाइकिल खडी कर दवा लेने जा रहा था. इस समय पीछे से एक कार आयी. कार चालक ने कार से मोटरसाइकिल को धक्का मारा, इसपर आरोपी से धक्का क्यो मारा, ऐसा पूछने पर आरोपी गौतम सेवानी कार से निचे उतरा और सीधे गालियां देते हुए चाकू की मुठ से सिर पर दो-तीन वार कर घायल कर दिया. जिससे राहुल जमीन पर गिर गया. इसके बाद आरोपी गौतम सेवानी घटनास्थल से फरार हो गया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी गौतम सेवानी की तलाश शुुरु की है.

Back to top button