अमरावती

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान प्रभावी रूप से चलाए

मनपा आयुक्त देवीदास पवार का प्रतिपादन

अमरावती / दि. 8– भारत सरकार की फ्लेगशिप योजना का लाभ लाखों लाभार्थियों तक समय पर पहुंचाने के दृष्टिकोण से केंद्र शासन के सहयोग से ग्राम स्वराज्य अभियान योजना अंतर्गत जिन लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना था. लेकिन वह नहीं पहुंच पाया है, ऐसे लाभार्थियों तक उसे पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का देशव्यापी अभियान केंद्र शासन की तरफ से 9 से 21 दिसंबर की कालावधि में आयोजित किया गया है. शनिवार 9 दिसंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय नवसारी चौक से दोपहर 3 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

इस निमित्त भारत सरकार के फ्लैगशिप योजना का लाभ लाभार्थियों तक समय पर पहुंचाने के लिए मनपा के विविध विभागों से संबंधित विविध शासकीय योजना पर अमल करने बाबत मनपा सभागृह मेें शुक्रवार 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे वीडियों कान्फरेंसी के जरिए बैठक का आयोजन किया गया था. अभियान के माध्यम से भारत सरकार की योजना का लाभ शहर के विविध स्थानों के अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचाने, योजना का व्यापक स्वरूप में जनजागरण कर शहर में यह अभियान प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने दिए. इसके लिए चित्ररथ के जरिए जिंगल्स, पोस्टर्स, छायाचित्र, पथनाटय, ध्वनी- चित्रफीट, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा. मनपा स्तर पर अभियान सफल करने के लिए जनसहभाग आवश्यक है. अंगणवाडी सेविका, आशा सेविका को भी शामिल होने की सूचना मनपा आयुक्त ने दी.

बैठक में उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, गंगाधर पेंटे, मुख्य लेखा परीक्षक श्यामसुंदर देव, कर संकलन अधिकारी महेश देशमुख, महिला व बाल विकास अधिकारी नरेंद्र वानखडे, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, धनंजय शिंदे, विवेक देशमुख, लीना आकोलकर,वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, सिस्टिम मैनेजर अमित डेंगरे, शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, विशेष कार्यकारी अधिकारी पीयू वानखडे, पशुशल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, भांडार अधीक्षक मंगेश जाधव, बाजार व परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, सहायक नगर रचनाकार कांचन भावे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संदीप पाटबागे, संपत्ति अधिकारी दीपक खडेकार, कार्यशाला उपअभियंता लक्ष्मण पावडे, पीएम आवास योजना के उपअभियंता सुनील चौधरी, प्रमोद इंगोेले, आशीष अवसरे, नितिन बोबडे, सुहास चव्हाण, श्रीरंग तायडे, एस.एस. तीनखेडे, रविंद्र तांबेकर, सहायक चुनाव अधिकारी अक्षय नीलंगे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button