अमरावती

केमिस्ट बॉक्स क्रिकेट लीग स्पर्धा में फार्मासिस्ट वीजन की टीम रही उपविजेता

फ्रेंड्स ग्रुप का लॉर्डस बॉक्स क्रिकेट मैदान पर आयोजन

अमरावती/दि.6– फार्मासिस्ट व्हिजन ग्रुप का सराहनीय काम प्रतिनिधिकेमिस्ट क्रिकेटप्रेमी फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा पिछले हप्ते आयोजित केमिस्ट बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन-1 का आयोजन लॉर्ड्स बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड बायपास रोड पे किया गया था. जिसमें फार्मासिस्ट व्हिजन की टीम ने भी हिस्सा लिया था. स्पर्धा में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर उपविजेता रही.
स्पर्धा का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. में खेले गए रोमांचक मुकाबले में फार्मासिस्ट वीजन टीम को मैच सद्गुरु सर्जिवाक ने पराजीत किया. उपविजेता रही फार्मासिस्ट वीजन टीम को पुरस्कार के रुप में मिली नकद राशि 4100 रुपए निवासी मतिमंद विद्यालय के बच्चों के नाम कर समाज के सामने अनूठी मिसाल पेश की. जिसका बाकी सभी टीमों ने और केमिस्ट परिवार के सभी भाइयों ने तहेदिल से सराहना की. यह नकद राशि निवासी मतिमंद विद्यालय के बच्चों को देने के लिए फार्मासिस्ट वीजन टीम के सभी खिला़डियों ने अपनी टीम की यूनिफॉर्म में वहां पहुंचकर बच्चों के साथ समय बिताते हुए दीपक नाथानी द्वारा प्रायोजित नि:शुल्क स्वास्थ जाँच शिविर में सहभाग लिया. साथ ही दवाईयों, प्रोटीन पावडर के डिब्बों का वितरण किया. सभी बच्चों की जाँच डॉ. अश्लेश चौधरी द्वारा की गई ,योगा शिक्षिका अरुणा चौधरी ने बच्चां ेको योग के आसन सिखाएं. फार्मासिस्ट वीजन के आलराउंडर श्रीकांत नवाथे की ओर से 11001 रुपए की नकद राशि मुख्याधापक उमेश धुमाले को सौंपी गई. टीम की ओर से गोविंद गुप्ता, संजय चौधरी, रितेश बूब, शशांक सिकची,सनी नानवानी, प्रस्सना डांगे, श्रीकांत नवाथे, और दीपक नाथानी तथा मतिमंद विद्यालय की तरफ से निखिल बारबुद्धे, अनिल वालके, मुकुंद बड़गे, श्रद्धा कालबांडे और प्रेरणा बाहे उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button