अमरावतीमुख्य समाचार

दौडते ऑईल टैंकर के चक्कों में लगी आग

दमकल विभाग ने फोम टेंडर की वजह से आग पर काबू पाया

* बडनेरा के लोणी-अकोला मार्ग पर आज दोपहर की घटना
अमरावती/ दि.26– लोणी पुलिस थाना क्षेत्र के बडनेरा से कुछ दूरी पर लोणी-अकोला मार्ग पर दौड रहे 12 चका ऑईल के टैंकर के चके में अचानक आग लग गई. खबर मिलते ही अमरावती महानगर पालिका के दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर फोम टेंडर की सहायता से आग पर काबू पाया. जिससे बडी अनहोनी टली.
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त लोणी अकोला मार्ग से ऑईल से भरा 12 चका टैंकर क्रमांक एमएच 43/यू-8405 अकोला से अमरावती होते हुए आगे जा रहा था. परंतु तिलतिलाती धूप के कारण गरम हुए रोड पर दौडते समय इस ऑईल के टैंकर के चके में अचानक आग लग गई. आग तेजी से बढने लगी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने ऑईल से भरे टैंकर के खतरे को भांपते हुए दमकल विभाग को सूचना देनेे के साथ ही दोनों ही ओर का यातायात बंद करा दिया. वक्त पहुंचे दमकल विभाग की टीम ने केमिकल की आग बुझाने के लिए उपयोग किये जाने वाले फोम टेंडर का इस्तेमाल कर कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण ऑईल के टैंकर में धमाका होने की संभावना थी. परंतु दमकल विभाग की तत्परता से बडी अनहोनी टली.

Related Articles

Back to top button