अमरावतीमुख्य समाचार

दौडते ट्रक में लगी भीषण आग

वलगांव रोड रेलवे पुल के पास की घटना

* परतवाडा से 25 टन जवारी लेकर पुलगांव जा रहा था
* बैटरी में शार्टसर्कीट से आग, 3.50 लाख का नुकसान
* रात 3.30 बजे दमकल वाहन ने दो वाहनों की सहायता से आग पर काबु पाया
अमरावती/ दि.15– परतवाडा से 25 टन जवारी लेकर पुलगांव जा रहे ट्रक में वलगांव रोड रेलवे पुल के पास अचानक बैटरी शार्टसर्कीट होने के कारण भीषण आग लग गई. उसकी सूचना मिलते ही देरा रात 3.30 बजे दमकल विभाग की टीम ने दो वाहनों की सहायता से आग पर काबु पाया. दमकल विभाग ने अनाज का माल बचाने में सफलता पायी, मगर ट्रक की कैबीन में आग लगने से करीब 3.50 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार नागपुर निवासी ट्रक मालिक अब्दुल सलीम खान अपने ट्रक क्रमांक एमएच 49/एएक्स-3931 व्दारा परतवाडा से पुलगांव के लिए 25 टन जवारी भरकर रात के वक्त परतवाडा से रवाना हो गए. रात 3.30 बजे वलगांव रोड रेलवे पुल के पास पेट्रोल पंप के सामने इस ट्रक की बैटरी में शार्टसर्कीट होने के कारण अचानक केबीन में आग लग गई. इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचे. दो वाहनों की सहायता से कडी मेहनत के बाद आग पर काबु पाया. परंतु फिर भी ट्रक मालिक को इस आग से 3 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. आग पर काबु पाने के लिए स्वयं दमकल विभाग के अधिक्षक सैय्यद अनवर अपने दल के फायरमैन हिवराले, मोहोड, वानखडे, देशमुख के साथ मैदान में उतरे. कडी मेहनत के बाद आग पर काबु पाया. दमकल विभाग की टीम ने ट्रक में लदे 25 टन जवारी में से अधिकांश माल बचाने में सफलता हासिल की.

Related Articles

Back to top button