अमरावती

बुलिदान राठी विद्यालय से रुपाली फुरंगे प्रथम

शत-प्रतिशत लगे परिणाम

अमरावती/दि.17– स्थानीय श्री बुलिदान राठी मुकबधीर विद्यालय का कक्षा 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत लगा है. विगत 12 वर्ष से स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत लग रहा है. इस वर्ष भी यह परंपरा कायम रहीं. इस वर्ष कक्षा 10वीं के परिणामों में रुपाली फुरंगे स्कूल में प्रथम, पुजा नाकीम द्बितीय व श्रेयस मनवर तीसरे नंबर पर आया है. उसी प्रकार ओम पंच ने 64 प्रतिशत, प्रणव भोरगडे ने 75 प्रतिशत, शोन मोहिते ने 66.80 प्रतिशत, किशोर ढगे ने 73 प्रतिशत, वेदांत काले ने 71.40 प्रतिशत वेदांत शिरभाते ने 65.80 प्रतिशत, अमय गोलाईत ने 67.40 प्रतिशत, मेघा येरपुडे ने 76.20 प्रतिशत, पुजा शिंदे ने 67.20 प्रतिशत, साक्षी राउत ने 66.40 प्रतिशत, महिमा खंडारे ने 72 प्रतिशत आंचल उगले ने 66.20 प्रतिशत, सेजल घाटोले ने 74.20 प्रतिशत, पायल फेंडर ने 72.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है.
छात्रों की इस सफलता पर संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मुंधडा, उपाध्यक्ष डॉ. राजेश बुब, सचिव सत्यनारायण कासट, अजय हेडा, अनिल सिकची, आनंद साठे, अशोक असोरिया, राधेश्याम बुब, रजनीश कोठारी, प्रकाश राठी, वृंदा मराठे, प्रवीण मालपानी, रंगनाथ चांडक, राजेश कासट, वृंदा अटल, प्राचार्य अरविंद राउत आदि ने सभी छात्रों का अभिनंदन कर बधाईयां दी.

Related Articles

Back to top button