अमरावतीमहाराष्ट्र

रुपेश मोरे युवा सेना दर्यापुर शहर प्रमुख पद पर नियुक्त

दर्यापुर/दि.16-शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे के आदेशानुसार तथा आदित्य ठाकरे के मार्गदर्शन में और वरून सरदेसाई के नेतृत्व में युवासेना पश्चिम विदर्भ विभागीय सचिव सागर दादा देशमुख व युवासेना जिलाप्रमुख अंकुश पाटील कावडकर ने युवासेना दर्यापुर शहर प्रमुख पद पर रुपेश मोरे की नियुक्ति की.
रुपेश मोरे ने युवासेना दर्यापुर शहर सचिव के रूप में काम किया है. उनके कार्यों को देखते हुए संगठन ने पदोन्नति देकर युवा सेना दर्यापुर शहर प्रमुख के रुप में नियक्ति की. उनकी नियुक्ति से युवासैनिकों में नया जोश तैयार हुआ है. इस अवसर पर युवासेना विभागीय सचिव सागर देशमुख, युवासेना जिलाप्रमुख अंकुश पाटील कावडकर, जिलाप्रमुख उमेश शहाणे, जिलाप्रमुख स्वराज ठाकरे, जिला सचिव प्रतीक राऊत उपस्थित थे.

Back to top button