अमरावती

रुपलाल महाराज पालखी का पंढरपुर के लिए प्रस्थान

30 तीनों में वारकरी करेंगे 750 किमी की पैदल यात्रा

अंजनगांव सुर्जी/दि.1 – स्थानीय संत रुपलाल महाराज के समाधी स्थल से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत रुपलाल महाराज की पालखी व दिंडी पंढरपुर के लिए रवाना हुई. मंगलवार 30 मई को सुबह 9.30 बजे इस पालखी के पंढरपुर के लिए रवाना होते समय संत रुपलाल महाराज के समाधी स्थल पर हजारों भाविक श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही तथा ताल-मृदंग की नाद एवं ज्ञानबा तुकाराम के जयघोष के साथ नगर भ्रमण करते हुए यह पालखी पंढरपुर की ओर आगे बढी. जिसके बाद आगामी 30 दिनों के दौरान 750 किमी की पैदल यात्रा करते हुए इस पालखी व दिंडी के साथ चल रहे सभी वारकरी श्रीक्षेत्र पंढरपुर पहुंचेंगे.
विगत 30 मई को श्री संत रुपलाल महाराज पालखी प्रस्थान अवसर पर क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे उपस्थित थे और उन्होंने पालखी का दर्शन व पूजन किया. इस समय चांदूर बाजार के नवनिर्वाचित मंडी सभापति राजेंद्र याउल का सत्कार विधायक बलवंत वानखडे सहित वारकरी समाजबंधुओं द्बारा किया गया. जिसके बाद ‘पुंडलिक वरदा हरि विठ्ठल, श्री ज्ञानदेव तुकाराम’ तथा ‘संत रुपलाल महाराज की जय’ के उद्घोष के बीच यह पालखी पंढरपुर के लिए रवाना हुई. इस पालखी के शहर से रवाना होते समय शहर के प्रत्येक घर से पालखी एवं वारकरियों का स्वागत सत्कार किया गया. जिसके बाद इस पालखी ने सुर्जी शहापुरा स्थित श्री मारोती संस्थान में प्रथम रात्रि विश्राम किया. इसके उपरान्त यह पालखी अपने अगले पडाव के लिए मार्गस्थ हुई.

Related Articles

Back to top button