
* जिले में 99.78 % लक्ष्य पूर्ण
अमरावती / दि. 10– विद्यार्थियों की यू- डायस पोर्टल पर सारी जानकारी अपलोड करने के मामले में देहातों ने बाजी मार ली. शहर पिछड गया. अब केवल 825 विद्यार्थियों की जानकारी अपलोड करना शेष है. उसमें भी अमरावती महापालिका क्षेत्र के 581 विद्यार्थी है. 4 लाख 75 हजार से अधिक छात्र- छात्राओं की जानकारी अपलोड कर दी गई है. चांदुर बाजार, चांदुर रेलवे, भातकुली ेऔर दर्यापुर तहसीलें इसमें अव्वल रही. उन्होंने 100 प्रतिशत कार्य कर दिखाया.
तहसीलवार ब्यौरा
तहसील विद्यार्थी बाकी
अचलपुर 47.571 03
अमरावती 25, 368 06
मनपा क्षेत्र 1,23, 188 581
अंजनगांव सुर्जी 26, 455 21
भातकुली 31, 714 00
चांदुर बाजार 32, 714 00
चांदुर रेलवे 13, 881 00
चिखलदरा 22, 498 37
दर्यापुर 26, 738 00
धामणगांव रेलवे 19, 264 07
धारणी 35, 666 06
मोर्शी 24, 782 52
नांदगांव खंडेश्वर 16, 157 09
तिवसा 14, 912 09
वरूड 33, 719 81