अमरावती

ग्रामीण भाजपा के संगठनात्मक दौरे की शुरूआत

अमरावती/दि. २– भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी के नेतृत्व में भाजपा ग्रामीण की संगठनात्मक दौरे की शुरूआत हुई है. इस अंतर्गत पार्टी को मजबूत बनाने के लिए शासकीय योजना लोगों तक पहुंचाने आदि विषय पर चर्चा होगी. रविवार, १ मई को चांदुर रेल्वे, ३ मई को मोर्शी शहर व ग्रामीण, ४ मई को चांदुर बाजार , ५ मई को अंजनगांव सुर्जी, ६ मई नांदगांव खंडेश्वर, ८ मई को भातकुली में, मंगलवार, १० मई को अचलपुर शहर व ग्रामीण में ११ मई को चिखलदरा व धारणी में १२ मई को वरूड में, १३ मई को तिवसा में, १४ मई को अमरावती ग्रामीण, १५ मई को धामणगांव रेल्वे, १४ मई को दर्यापुर ग्रामीण व शहर में मंडल अध्यक्ष, मंडल महासचिव की अध्यक्षता बैठक में होगी. इसमें मंडल कार्यकारिणी सदस्य, मंडल मोर्चा, आघाडी जिला पदाधिकारी, सर्व कार्यकारिणी सदस्य, मंडल के सभी शक्ति केन्द्र प्रमुख, प्रदेश पदाधिकारी व सदस्य इस संगठनात्मक दौरे में उपस्थित रहेेंगे.

Back to top button