किसानों की मांगों को लेकर ग्रामीण कांग्रेस आक्रमक
इर्विन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला मोर्चा
* घरकूल, ओलावृष्टी, सोयाबीन के दाम बढाने की रखी मांग
अमरावती/दि.8- राज्य के किसानों का ओलावृष्टी, तुफानी बारिश के कारण हुई फसलों की बर्बादी के कारण उन्हें मुआवजा देने, फसल बीमा, सोयाबीन, ज्वार के दाम बढाने सहित किसानों के हित में किए जाने वाले फैसलों पर तुरंत अमल में लाने, राज्य के गरीब व जरुरतमंदो को घरकुल योजना का तुरंत लाभ देने सहित उनकी रुके हुए टप्पे को तुरंत मुहैया कराने की मांग को लेकर आज अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक यशोमती ठाकुर, पूर्व विधायक विरेन्द्र जगताप के नेतृत्व में सैकडों ग्रामीण कांग्रेस पदाधिकारियों की उपस्थित में किसान मोर्चा निकाला गया.
मोर्चा आज गुरुवार की दोपहर 12 बजे स्थानीय इर्विन चौक स्थित विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतले को अभिवादन कर निकाला गया. इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए गए. जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को निवेदन सौंप कर राज्य के किसानों की फसलों के नुकसान का मुआवजा, किसानों को पिछले वर्ष का फसल बीमा योजना का लाभ देने, नई योजनाओं के साथ पुरानी योजनाओं का लाभ भी देने, निराधार योजना व घरकुल योजना का लाभ जरुरतमंदो को तुरंत देने की मांग सौंपे गए निवेदन में की गई. इस समय जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक यशोमती ठाकुर, पूर्व विधायक विरेन्द्र जगताप, बालासाहेब हिंगणीकर, मुकद्दर खान पठान, हरिभाऊ मोहोड, दयाराम काले, गिरीश कराले, अजीज खान पठान, प्रवीण मनोहरे, कांचनमाला गावंडे, पंकज मोरे, सागर कलाने, रामेश्वर अभ्यंकर, वैभव वानखडे, शेख मुख्तार, योगेश वानखडे, अमोल वानखडे, शिल्पा जठाले, सपना शिंगाडे, पल्लवी वटाने, अनिल मिश्रा, वर्षा गव्हाडे, जयश्री मोरे, वर्षा बोबडे, प्रिती डोंगरे, मंदा सरोदे, वैष्णवी पावलेकर, शिल्पा हारे, हर्षवती पवार, कल्पना दिवे, तातासाहेब खंडारे, खुर्शीद अली, विजय दामले, देवीदास गायकवाड, गुणवंत सरकटे, ईश्वर खंडारे, राहुल हिवराले, सै. शहेजाद, दिगांबर वानखडे,सहदेव बेलेकर, विक्की राठौड, महेन्द्र जयलवाल, शैलेश माला, सागर व्यास, संतोष खंडारे, सुरेन्द्र वानखडे, कैलाश सिरसाठ, अशोक वानखडे, भुषण रायबोले, बंडु इंगले, सागर गायगोले, मो.सईद मो. सादीक, मो. सोहेल, तौकिर आलम, मो. असजद, सरफराज खआन, सै. साद, अमोल घुराडे, आशिष घुराडे, विशाल पंडित, प्रदिप इंगोले, राजेश चिखलकर सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बारिश के बावजूद भी टिके रहे कार्यकर्ता
दोपहर को मोर्चा इर्विन चौक से निकलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा. जिसके बाद जैसे ही मोर्चा जिलाधिकारी कार्यालय के समीप पहुंचा तेज बारिश शुरु हो गई. बावजूद इसके कांग्रेस की दिग्गज नेता विधायक एड. यशोमती ठाकुर, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक विरेन्द्र जगताप के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ता मोर्चे में डटे रहे. इसी दौरान परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों ने भी मोर्चा संभाले रखा. इस समय पुलिस उपायुक्त डीसीपी सागर पाटील अपने मातहतों के साथ डटे रहे.
अनुराग ठाकुर का किया निषेध
मोर्चा आंदोलन के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर व्दारा कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी की जात पूछे जाने पर इसका तीव्र निषेध जताया व अनुराग ठाकुर के विरोध में भी नारेबाजी की.
जिलाधिकारी से सकारात्मक चर्चा
इस दौरान जिलाधिकारी सौरभ कटियार के कक्ष में पहुंचकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों ने अपनी मांग का निवेदन सौंपा. इस समय जिलाधिकारी कटियार ने इस निवेदन को सरकार तक पहुंचाने व कुछ मांगो को तुरंत पूरी करने का सकारात्मक आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक यशोमती ठाकुर ने जिलाधिकारी के कक्ष की सजावट की प्रशंसा भी की.