ग्रामीण अपराध पुलिस ने पकडा 1.45 लाख का जुआ
ग्राम पथ्रोट से खोडगांव स्थित एक गांव में मारा छापा
पांच आरोपी गिरफ्तार, कुछ जुआरी भागने में सफल
अमरावती- दि. 3 पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पथ्रोट से खोडगांव रोड पर एक खेत में रामापुर के ज्ञानेश्वर म्हस्के ने जुआ अड्डा शुरु किया है, ऐसी गुप्त सूचना मिलते ही ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने जुुआ अड्डे पर छापा मारा. पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड मच गई. पुलिस ने यहां से पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया. जबकि कुछ आरोपी भागने में सफल रहे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 44 हजार 850 रुपए का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है.
प्रफुल्ल मारोती वाघमारे (42), जयप्रकाश जानराव देव्हारे (30), देवानंद रघुजी दांडगे (53, तीनों पथ्रोट), ज्ञानेश्वर आकारामजी मस्करे (86), मोहन शालिकराम ठाकरे (40, दोनों रामापुर) यह गिरफ्तार किये गए जुआरियों के नाम है. पुलिस अधिक्षक ने जिले में चल रहे अवैध व्यवसायों पर लगाम कसने के लिए आदेश जारी किये थे. इसपर अमल करते हुए अपराध शाखा के सुसतकर व उनका दल पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान पथ्रोट से खोडगांव रास्ते के एक खेत में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर नगद समेत माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक सुरज सुसतकर, अमलदार सुनील महात्मे, सैयद अजमद, उमेश वाकपांजर, अमोल केंद्रे, संदीप नेहारे, पथ्रोट के अमलदार पवार, हेमंत के दल ने की.