अमरावतीमहाराष्ट्र

चलाया गया ग्रामीण मूल्यांकन का उपक्रम

पोटे पाटील कृषी महाविद्यालय व्दारा

अमरावती/दि.30– ग्रामीण कृषी कार्यानुभव कार्यक्रमांतर्गत पी. आर. पोटे पाटील कृषी महाविद्यालय, अमरावती में सातवें सत्र में विद्यार्थी अनुराग पांडे, वेदांत देशमुख, सुशील तडस, मोहन डोबले, प्रशिक चिचखेडे, यश इंगले ने विस्तार शिक्षण के माध्यम से सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन (पी. आर. ए.) उपक्रम नांदुरा (खु ) में चलाया. इस उपक्रम में गांव का नक्शा बनाकर व चॉक की मदद से रेखांकित कर उस गांव की शाला, महाविद्यालय, मंदिर, सरकारी दवाखाना, होटल, दुकान व अन्य आस्थापना का स्थान गांववासियों के सहकार्य से विविध चिन्ह का इस्तेमाल कर दिखाया गया.
इस उपक्रम के लिए गांववासियों ने भी सहकार्य किया. इस उपक्रम की मदद से गांव की जानकारी विद्यार्थियों को मिली. व गांव के सामाजिक, तकनीकि समस्या को भी ध्यान दिया गया. उपक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य नितेश चौधरी, कार्यक्रम समन्वयक प्रा.हेमंतकुमार पवार, कार्यक्रम अधिकारी श्रद्धा देशमुख व अन्य शिक्षकों का मार्गदर्शन मिला.

 

 

Back to top button