अमरावती

ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन विवादों में घिरा

अधिकारियों के अंदरुनी राजनीति से कामकाज प्रभावित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – केंद्र सरकार के संपर्क में आने वाले राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन फिलहाल विवादों में घिरा है. अधिकारी व कर्मचारियों के अंदरुनी राजनीति के चलते मिशन का कामकाज प्रभावित हुआ है.
यहां बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यालय जिला परिषद में है. अप्रत्यक्ष तौर पर इस विभाग को स्वास्थ्य विभाग से जोड़ा गया है. लेकिन प्रत्यक्ष में स्वास्थ्य समिति अथवा सभापति या फिर स्वास्थ्य अधिकारी मिशन के अधिकारी इसमें काम करते नजर आते हैं. करोड़ों रुपए का निधि स्वास्थ्य मिशन को प्राप्त हुआ है. यहां से निधि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेन्द्र, ग्रामीण अस्पताल के रंगरोगन हो या फिर दुरुस्ती का कार्य, इसके लिए खर्च किया जाता है. लेकिन अब तक कोई भी निविदा प्रक्रिया निकाली नहीं गई है. मिशन की कार्यप्रणाली को देखते हुए अनेक मर्तबा जिला परिषद की आमसभा में हंगामा भी हुआ है. दो महीने पहले मिशन अंतर्गत राजनीति के चलते दो अस्थायी कर्मचारियों को हटा दिया गया. वहीं कुछ महत्वपूर्ण जगहों पर अपने ही अधिकारी को बिठाया जाये, इसकी फिल्डींग भी लगाई जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य मिशन विवादों में घिरा हुआ है.

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कामकाज के संदर्भ में अनेक मर्तबा स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पास शिकायतें दर्ज की गई है. लेकिन कोई दखल नहीं ली गई. इसलिए अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास शिकायत करेंगे.
– प्रकाश साबले, स्वास्थ्य समिति सदस्य

Related Articles

Back to top button