अमरावती

ग्रामीण पत्रकारों को गतिमान होने की जरुरत

उपविभीय पुलिस अधिकारी डॉ. पांडे की नसीहत

* शिवाजी बहुुु. मंडल व मोर्शी पत्रकार संघ ने मनाया पत्रकार दिन
मोर्शी/दि.10– सामान्य नागरिकों की समस्याओं को न्याय दिलाने का काम पत्रकार करते हैं. जिसके चलते डिजिटल युग में ग्रामीण भागों के पत्रकारों को गतिमान होेने की आवश्यकता है. ऐसे विचार पुलिस उपविभागीय अधिकारी डॉ. निलेश पांडे ने किया. वे शिवाजी बहुउद्देशीय मंडल व मोर्शी तहसील पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पत्रकार दिन निमित्त अध्यक्ष के रुप में बोल रहे थे.
मराठी भाषा के आद्य पत्रकार बालशास्त्री जांभेकर की जयंती निमित्त मोर्शी शहर में पत्रकार दिन मनाया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में पुलिस उपविभागीय अधिकारी डॉ. निलेश पांडे व प्रमुख अतिथि के रुप में तहसीलदार सागर ढवले, डॉ. प्रदीप कुर्‍हाडे, तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय उल्हे, महादेव नवघरे, विजय सोमवंशी, अजय पाटील आदि मान्यवर मंचासीन थे. इस समय अ.भा. पत्रकार संघ के जिला कार्याध्यक्ष पद पर अंबादास सिनकर का चयन किये जाने निमित्त उनका सत्कार किया गया. वहीं शिवाजी बहु. मंडल की ओर से प्रकाशित की गई जन्मदिन दिनदर्शिका का विमोचन मान्यवरों के हाथों किया गया.
कार्यक्रम का संचालन शेखर चौधरी ने, प्रास्ताविक गोपाल डहाके ने एवं आभार प्रदर्शन संजय गारपवार ने किया. कार्यक्रम में मिलिंद ढोले, नवीनकुमार पेठे, डॉ. विजय वानखडे, डॉ. पंकज मुले, डॉ. पंकज मानकर, प्रवीण राऊत, रुपेश मेश्राम, श्रीकांत देशमुख, राजेश मुंगसे, राजू डहाणे,भूषण कोकाटे, नरेन्द्र गोहाड, गुड्डू शर्मा, निखिल ओझा, उदय तायडे, कमलेश रोेडे, विलास ठाकरे, धीरज भोंडे व शहर के अनेेेक नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button